सोशल मीडिया विवाद टोंक के चलते राजस्थान के टोंक जिले में शुक्रवार रात तनाव फैल गया। बहिर क्षेत्र में एक समुदाय के सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया और हंगामा किया। भीड़ ने एक कारखाने में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते स्थिति नियंत्रण में आ गई और अब क्षेत्र में शांति है।
Table of Contents
Toggleटोंक में भीड़ पर पुलिस काबू
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया विवाद टोंक के चलते शुक्रवार रात बहिर इलाके में अफवाह फैल गई। इसके बाद एक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। भीड़ इस पोस्ट के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी। प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग पास के एक कारखाने की तरफ बढ़े और वहां तोड़फोड़ और मारपीट की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और शहर के तीन थानों की फोर्स के साथ अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया।
टोंक: पुलिस ने हंगामा काबू
एडिशनल एसपी बृजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की गई, लेकिन भीड़ वहां से नहीं हटी। पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काफी प्रयास करना पड़ा। बाद में, एक प्रतिनिधिमंडल ने सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि शिकायत तो ले ली गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर किसी आपत्तिजनक पोस्ट का पुख्ता सबूत अभी तक नहीं मिला है। लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। फिलहाल, बहिर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
नदवी: पोस्ट पर कार्रवाई जरूरी
इस मामले पर मुस्लिम धर्म गुरु आदिल नदवी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नौजवानों में काफी आक्रोश था और उन्हें बहुत मुश्किल से शांत किया गया। नदवी ने कहा कि प्रशासन की टीम मुस्तैद है, FIR उनके पास है और उन्होंने उस पर साइन भी कर दिए हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने मीडिया के सामने पुलिस से भी वादा लेने की बात कही और उदाहरण देते हुए कहा कि कानपुर में “I Love Mohammad” बोलने पर कार्रवाई हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह अपराध है, तो वे इसे बार-बार करने के लिए भी तैयार हैं।
कासिफ जुबेरी: आपत्तिजनक पोस्ट पर FIR दर्ज
वहीं, AIMIM नेता कासिफ जुबेरी ने कहा कि समीर नाम के एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर उनके खुदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिससे मुस्लिम समुदाय में गहरा रोष फैला। नौजवान सड़कों पर उतर आए थे। उन्होंने बताया कि लोगों को समझाया गया कि पुलिस कार्रवाई करेगी और कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। इसके बाद लोग शांत हुए। जुबेरी ने कहा कि उन्होंने पुलिस में FIR दर्ज करवा दी है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के पूर्व विधायक का निधन, अचानक बिगड़ी तबियत, दो बार रह चुके हैं विधायक