अजमेर के JLN हॉस्पिटल में आयोजित नॉनवेज पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाचार्य डॉ. अनिल सामरिया के निर्देश पर अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे ने पाँच सदस्यीय जांच समिति गठित की।
जांच समिति ने घटना से जुड़े सभी तथ्यों का गहन अध्ययन किया और वायरल वीडियो का अवलोकन करते हुए विस्तृत रिपोर्ट अधीक्षक को प्रस्तुत की। प्रबंधन का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
समिति की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि वीडियो में चिकित्सालय परिसर में पार्टी करते और भोजन तैयार करते हुए सफाईकर्मी और अन्य कार्मिक दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे ने सात सफाईकर्मियों, एक होमगार्ड राकेश और सुपरवाइजर प्रेम को उनकी संबंधित फर्म के माध्यम से अग्रिम आदेश तक निलंबित कर दिया।
अधीक्षक की सख्त चेतावनी
प्रबंधन ने कहा कि भविष्य में ऐसे घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे और चिकित्सालय की गरिमा बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। राजस्थान के एक राजकीय चिकित्सालय में नॉनवेज पार्टी मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे ने सख्त चेतावनी जारी की है।
प्रबंधन ने कहा कि चिकित्सालय जैसे संवेदनशील संस्थान में इस प्रकार की अनुचित गतिविधि न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि अस्पताल की छवि और गरिमा को भी धूमिल करती है। अधीक्षक डॉ. खरे ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ त्वरित और कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रबंधन ने कहा कि इस घटना के बाद सभी स्टाफ को नियम और अनुशासन का पालन सख्ती से करने के लिए निर्देशित किया गया है।