27.9 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

नवरात्रि में गरबा, महिलाओं की सुरक्षा सबसे जरूरी, राठौड़ ने साफ और सशक्त बयान दिया

Newsनवरात्रि में गरबा, महिलाओं की सुरक्षा सबसे जरूरी, राठौड़ ने साफ और सशक्त बयान दिया

नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं की एंट्री को लेकर विवाद फिर से तेज हो गया है। कुछ हिंदू संगठनों और राजनीतिक दलों का कहना है कि जब दूसरे समुदाय के लोग गरबा और डांडिया कार्यक्रमों में शामिल होते हैं तो झगड़े और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाएं बढ़ जाती हैं। महिला सुरक्षा का हवाला देते हुए अब इन आयोजनों में सिर्फ हिंदुओं को ही प्रवेश देने की मांग उठ रही है। इसी बीच, राजस्थान राजनीति में बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस बहस पर बड़ा बयान देकर नया सियासी रंग जोड़ दिया है।

सोमवार को जोधपुर में ‘नशा मुक्त राजस्थान’ अभियान के तहत आयोजित ‘नमो रन’ के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, “हम तो इस पक्ष के हैं कि हमारी बहनों का गरबा कार्यक्रम अलग से हो और पुरुषों का अलग से।

राठौड़ का यह बयान भीलवाड़ा में सामने आए उस विवाद के बाद आया है, जहां गरबा आयोजनों में प्रवेश के लिए आधार कार्ड और तिलक दिखाना अनिवार्य कर दिया गया था। इस बयान ने राजस्थान राजनीति में गरबा आयोजनों को लेकर चल रही बहस को फिर से गर्मा दिया है।

गरबा आयोजनों में सुरक्षा

राजस्थान राजनीति में नवरात्रि के अवसर पर गरबा पंडालों को लेकर बहस फिर तेज हो गई है, कुछ हिंदू संगठनों और राजनीतिक दलों का कहना है कि जब अन्य समुदाय के लोग इन कार्यक्रमों में आते हैं तो झगड़े और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाएं बढ़ सकती हैं। महिला सुरक्षा के मद्देनजर अब गरबा और डांडिया आयोजनों में सिर्फ हिंदुओं को ही प्रवेश देने की मांग उठ रही है। इसी संदर्भ में सोमवार को जोधपुर में ‘नशा मुक्त राजस्थान’ अभियान के तहत आयोजित ‘नमो रन’ के दौरान राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कई जगह गरबा कार्यक्रम एक साथ होते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी आते हैं जिनका मकसद केवल धार्मिक या सांस्कृतिक भागीदारी नहीं होता। कहीं अवांछित लोग भी आ जाते हैं जो इसमें भावात्मक रूप से नहीं जुड़े होते और किसी अन्य मकसद से आते हैं, उन्होंने कहा और जोर देकर कहा कि ऐसे लोगों को रोकने के प्रयास सही हैं और ऐसा होना चाहिए। यह बयान ऐसे समय में आया है जब पूरे देश में नवरात्रि का उत्साह है और गरबा पंडालों में भीड़ उमड़ रही है।

‘नमो रन’ में बड़ा आयोजन

राजस्थान राजनीति में चर्चित बयान के बीच, राठौड़ ने यह बात भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जोधपुर शहर द्वारा आयोजित ‘नमो रन’ के दौरान कही। यह दौड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘नशा मुक्त प्रदेश’ के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के साथ ही बीएसएफ के जवान, युवा खिलाड़ी, स्कूली बच्चे और आमजन ने भी हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौशाला मैदान से शुरू हुई यह दौड़ सर्किट हाउस चौराहा, पार्टी चौराहा और पुलिस लाइन से होते हुए वापस गौशाला मैदान पर समाप्त हुई। दौड़ से पहले सभी धावकों को प्रधानमंत्री मोदी का संदेश सुनाया गया। शेखावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हमेशा से यह संकल्प रहा है कि “खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया” और उनके 75वें जन्मदिन पर दीर्घायु और जनसेवा की भावना के साथ ‘नमो रन’ का आयोजन किया गया। उन्होंने सेवा और स्वच्छता को प्रधानमंत्री के जीवन के दो महत्वपूर्ण अंग बताया।

राठौड़ का कांग्रेस पर हमला

राजस्थान राजनीति में सक्रिय बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस दौरान कांग्रेस पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की भाषा ऊपर से लेकर उनके कार्यकर्ताओं तक सही नहीं है। राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भी गलत शब्दों का प्रयोग किया और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें:- काला हिरण शिकार मामले में आज हाईकोर्ट में अहम बहस, सलमान खान को मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुश्किलें?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles