27.9 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

जयपुर डिस्कॉम का दोहरा रवैया, विधायकों के लाखों बिल पर कोई कार्रवाई नहीं

Newsजयपुर डिस्कॉम का दोहरा रवैया, विधायकों के लाखों बिल पर कोई कार्रवाई नहीं

जयपुर डिस्कॉम प्रबंधन बिजली बिल न चुकाने पर आम और खास में दोहरा रवैया अपना रहा है। जहां आम उपभोक्ता अपनी आर्थिक परेशानियों के कारण बिल चुकाने में 10 दिन भी चूक जाए, वहां बिना नोटिस दिए ही कनेक्शन काट दिया जाता है।

वहीं, जयपुर में विधानसभा के सामने ज्योति नगर के मल्टीस्टोरी फ्लैट्स में रहने वाले सात विधायकों पर 90 हजार से 1.53 लाख रुपए तक का बिल बकाया होने के बावजूद डिस्कॉम ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

डिस्कॉम के सूत्रों के अनुसार, यहां रह रहे विधायकों पर कुल 18 लाख रुपए से ज्यादा बिजली बिल बकाया है। इसके बावजूद रामबाग डिवीजन के इंजीनियर बिल वसूलने या कनेक्शन काटने की बजाय केवल नोटिस भेजते रहे हैं।

विधायकों के बिजली बकाया

पड़ताल में सामने आया है कि कई विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने फ्लैट आवंटित होने के बाद एक बार भी बिजली का बिल नहीं भरा। यह बकाया धीरे-धीरे लाखों रुपए तक पहुंच गया। बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद भी माननीयों ने बिल नहीं भरा।

राजधानी में बिजली वसूली में कोताही

एमडी ने हाल ही में समीक्षा बैठक में सभी सर्कल इंजीनियरों से साफ कहा कि 100 प्रतिशत राजस्व वसूली होनी चाहिए। जयपुर डिस्कॉम के कम मासिक राजस्व अर्जन वाले कई सर्कल अधीक्षण अभियंताओं की कार्यशैली पर नाराजगी भी जताई गई। इसके बावजूद राजधानी में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के बिजली बिलों के मामले में कोताही बरती जा रही है।

बकाया बिल वसूली की जिम्मेदारी

डिस्कॉम प्रबंधन ने बकाया बिल वसूलने की जिम्मेदारी सहायक अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक तय कर रखी है। 50 हजार रुपए से ज्यादा बकाया बिल की वसूली का जिम्मा जयपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता के पास है।

विधायकों के बकाया बिल की सूची

जयपुर डिस्कॉम के अनुसार, अभिमन्यु पर 1.53 लाख, इंद्रा मीणा पर 1.33 लाख, मुकेश भाकर पर 1.17 लाख, भगवान राम सैनी पर 1.14 लाख, सुमन लाल नायक पर 1.2 लाख, कैलाश चंद मीणा पर 93 हजार और अर्जुन लाल जीनगर पर 90 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है।

विधायकों के बकाया बिल पर कार्रवाई

जयपुर डिस्कॉम मल्टीस्टोरी विधायक आवास में रहने वाले विधायकों पर बिजली बिल के बकाया की लिस्ट लगातार अपडेट कर रही है। बकाया बिल के लिए नोटिस जारी किए जा चुके हैं और अब विधायकों से व्यक्तिगत रूप से बिल चुकाने के लिए मुलाकात की जाएगी। साथ ही बकाया बिल की जानकारी विधानसभा को भी भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें:- टोंक में तेज रफ्तार बस पलटी, ग्रामीणों की बहादुरी से यात्रियों की जान बची

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles