27.9 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

अस्‍पताल में भर्ती नरेश मीणा से सचिन पायलट ने की बात, जानें क्‍या कहा

Newsअस्‍पताल में भर्ती नरेश मीणा से सचिन पायलट ने की बात, जानें क्‍या कहा

झालावाड़ स्कूल हादसे में मृत बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर उनका अनशन लगातार जारी है। नरेश मीणा अनशन के दौरान जयपुर के शहीद स्मारक पर स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज (23 सितंबर) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने नरेश मीणा से फोन पर बात कर उनकी सेहत की जानकारी ली। नरेश मीणा ने सचिन पायलट का आभार जताया।

इससे पहले हनुमान बेनीवाल और प्रताप सिंह जैसे नेताओं ने भी नरेश मीणा से मिलकर उनका हालचाल जाना। SMS अस्पताल में नरेश मीणा का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

गहलोत ने नरेश मीणा से अपील की

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर कहा कि नरेश मीणा पिछले 11 दिन से अनशन पर हैं। उन्होंने लिखा कि मीणा की भावना अच्छी है, वह झालावाड़ स्कूल हादसे में मृत बच्चों के परिजनों को अधिक मुआवजा दिलाना चाहते हैं। लेकिन लंबे समय तक अनशन से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। गहलोत ने कहा कि नरेश मीणा जनहित के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस मामले में हस्तक्षेप कर अनशन तुड़वाना चाहिए। उन्होंने नरेश मीणा से अपील की कि वे अपना अनशन समाप्त करें, उनकी भावना जनता तक पहुंच चुकी है।

झालावाड़ स्कूल हादसे का हाल

झालावाड़ के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी और 25 से अधिक बच्चे घायल हुए थे। हादसे के समय स्कूल में 60 से ज्यादा बच्चे मौजूद थे। हादसे के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भरतपुर पहुंचे और उन्होंने जिम्मेदारी खुद ली। जांच के बाद DEO समेत 6 अधिकारी-कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया। सरकार ने प्रत्येक मृतक बच्चे के परिजन को 13 लाख रुपये की सहायता दी, साथ ही नरेश मीणा अनशन के कारण मृतक बच्चों के परिजनों को संविदा के माध्यम से चिकित्सा विभाग में नौकरी दी गई और जनप्रतिनिधियों की ओर से गांव में 1 करोड़ 85 लाख रुपये के विकास कार्य शुरू किए गए हैं।

घायलों और परिवारों को सहायता

11 गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों और उनके परिजनों को 1 लाख 36 हजार रुपये और 10 साधारण घायल विद्यार्थियों को 75 हजार 400 रुपये की सहायता दी गई है। इसके साथ ही नरेश मीणा अनशन के दौरान 11 परिवारों को मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन, एक-एक कैटल शेड, शिक्षण सामग्री, स्कूल बैग, खिलौने और ट्रैक सूट भी वितरित किए गए हैं।

नरेश मीणा ने अनशन शुरू किया

इसके बाद नरेश मीणा ने मृतक बच्चों के परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए अनशन शुरू किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। इस मांग को लेकर उन्होंने मौन व्रत भी शुरू किया। कुछ दिन बाद उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें:- जयपुर डिस्कॉम का दोहरा रवैया, विधायकों के लाखों बिल पर कोई कार्रवाई नहीं

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles