Rajasthan SI Paper Leak Case : राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 के पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी ने तीन प्रोबेशनर एसआई को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन तीनों ने पेपर लीक गिरोह से एसआई भर्ती का पर्चा लेकर परीक्षा पास की थी।
एसओजी इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है और अब तक 59 प्रोबेशनर थानेदारों समेत कुल 130 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तारी के बाद एसओजी तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान पेपर लीक गिरोह के नेटवर्क और उसके अन्य कनेक्शन को लेकर कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि अनुसंधान में सामने आए नए तथ्यों के आधार पर तीन प्रोबेशनर एसआई को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में जयपुर ग्रामीण के त्योद गांव निवासी और टोंक पुलिस लाइन में तैनात परमेश चौधरी, जालौर जिले के सेड़िया गांव निवासी और कोटा शहर पुलिस लाइन में तैनात मनोहर सिंह जाट तथा जालौर जिले के पूनासा गांव निवासी और सिरोही पुलिस लाइन में तैनात मनोहर लाल विश्नोई शामिल हैं। तीनों पर पेपर लीक गिरोह से पर्चा लेकर परीक्षा पास करने का आरोप है और एसओजी अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
तीन प्रोबेशनर एसआई गिरफ्तार
एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि अनुसंधान में सामने आया है कि तीनों आरोपियों ने पेपर लीक माफिया के जरिए परीक्षा से पहले सॉल्वड पेपर हासिल किया था। पेपर के प्रश्नोत्तर पढ़कर इन्होंने लिखित परीक्षा पास की थी। परमेश चौधरी ने मेरिट में 180वीं, मनोहर सिंह जाट ने 38वीं और मनोहर लाल विश्नोई ने 171वीं रैंक हासिल कर एसआई भर्ती में नियुक्ति पाई थी। तीनों पर आरोप है कि इन्होंने पेपर लीक गिरोह से फायदा उठाकर नौकरी हासिल की और अब एसओजी इनसे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: क्या राजस्थान की इन 2 लोकसभा सीटों पर हुआ वोट चोरी का खेल! कांग्रेस करेगी एक और खुलासा