16.6 C
Jaipur
Wednesday, January 14, 2026

सांसद राजकुमार रोत पर क्यों बरसे मदन राठौड़? कहा- राजनीति चमकाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते है

Newsसांसद राजकुमार रोत पर क्यों बरसे मदन राठौड़? कहा- राजनीति चमकाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा दौरे से एक दिन पहले, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस दौरे को जनजाति क्षेत्र के विकास की राह का प्रोजेक्ट बताया। राठौड़ ने कहा कि इस दौरे से क्षेत्र को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिलेंगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार, बजट में बढ़ोतरी, फोर लेन सड़क और रेलवे जैसे प्रोजेक्ट्स को गति मिलेगी, जिससे पूरे क्षेत्र का तेजी से विकास संभव होगा।

साथ ही राठौड़ ने भारत आदिवासी पार्टी (BAAP) के सांसद राजकुमार रोत पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि रोत आदिवासियों के विकास की गति में बाधा डालना चाहते हैं। राठौड़ ने कहा कि रोत अपने समाज के लोगों को विकास में पीछे रखना चाहते हैं ताकि उनकी खुद की राजनीति चमकती रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से स्थानीय लोगों को रोजगार, फोर लेन सड़क और रेलवे जैसी परियोजनाओं से फायदा मिलेगा और क्षेत्र का तेजी से विकास सुनिश्चित होगा।

राजस्थान को 1.08 लाख करोड़ की सौगात

राजस्थान में कल यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा जिले के दौरे पर आएंगे। यह जिला ‘सौ टापुओं का द्वीप’ के नाम से भी जाना जाता है। दौरे के दौरान प्रधानमंत्री राज्य को 1.08 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इन परियोजनाओं का लाभ एनर्जी, वाटर रिसोर्सेज, ट्रांसपोर्ट, हेल्थ और एम्प्लॉयमेंट जैसे अहम क्षेत्रों में मिलेगा। राजस्थान सरकार और स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इन परियोजनाओं से राज्य के विकास को नई दिशा मिलेगी और विशेषकर जनजातीय क्षेत्रों में रोजगार व बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा।

Image

22 महीने में 16वीं बार राजस्थान दौरे पर आएंगे PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में भाजपा सरकार के 22 महीने के कार्यकाल में 16वीं बार दौरे पर आएंगे। भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद से मोदी प्रदेश में लगातार सक्रिय रहे हैं। मोदी ने शपथ समारोह में भाग लिया था। इसके अलावा उन्होंने 8 बार चुनावी सभाओं और 7 बार प्रशासनिक व विकास कार्यों से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

अगस्त 2024 में जोधपुर में हाईकोर्ट की प्लेटिनम जुबली के दौरान उन्होंने ई-समन वारंट के लिए ई-सेवा त्वरित ऐप लॉन्च किया। दिसंबर में उन्होंने राइजिंग राजस्थान और ईआरसीपी के पहले फेज का शिलान्यास किया। मई 2025 में बीकानेर दौरा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला दौरा था। राज्य में पीएम के लगातार दौरे यह संकेत देते हैं कि केंद्र सरकार राजस्थान के विकास और प्रशासनिक कार्यों पर विशेष ध्यान दे रही है।

 

 

 

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles