27.9 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

1876 करोड़ रुपये की लागत से बना ईसरदा बांध, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन, 1256 गांवों को मिलेगा पानी

News1876 करोड़ रुपये की लागत से बना ईसरदा बांध, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन, 1256 गांवों को मिलेगा पानी

राजस्थान के टोंक और सवाई माधोपुर जिले की सीमा पर बनास नदी पर बन रहे महत्वाकांक्षी ईसरदा बांध का लोकार्पण आज, 25 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। इस परियोजना पर करीब 1876 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर बांध में 253 आरएल मीटर तक पानी संग्रहण का उद्घाटन करेंगे।

टोंक को कई बड़ी सौगातें

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी टोंक जिले को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 265 करोड़ रुपये की लागत वाला बीसलपुर बांध इंटेक पंप हाउस और 144 करोड़ रुपये का बीसलपुर-टोडारायसिंह पुल शामिल हैं। साथ ही, वे टोंक के 357 युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र भी देंगे।

राजस्थान का खास ईसरदा बांध

टोंक-सवाई माधोपुर की सीमा पर बना ईसरदा बांध अपनी खासियत के लिए जाना जाता है। यह शायद राजस्थान का पहला बांध है जो दो जिलों की सीमा में बना है। इसके 28 गेटों में से आधे गेट टोंक में और आधे सवाई माधोपुर में हैं।

Ground Report: ये बांध बुझाएगा 1256 गांव और 6 शहरों की प्यास, 3 गुना बजट  बढ़ने के बाद भी 10 साल से अधूरा है काम | NDTV Rajasthan Ground Report on  Isarda

ईसरदा बांध में पहली बार जलसंग्रहण

इस मानसून में 10.77 टीएमसी क्षमता वाले ईसरदा बांध में पहली बार 1.186 टीएमसी पानी जमा हुआ है। इससे दौसा और सवाई माधोपुर के 7 शहरों और 1256 गांवों में बनास का पानी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। टोंक जिले में यह बीसलपुर बांध के बाद दूसरा सबसे बड़ा बांध है।

ईसरदा बांध से जयपुर को भी फायदा

ईसरदा बांध सिर्फ दौसा और सवाई माधोपुर की प्यास नहीं बुझाएगा, बल्कि भविष्य में जयपुर के रामगढ़ बांध के लिए भी राहत देगा। यह बांध पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के दूसरे चरण में पूरी तरह भरा जाएगा और ERCP से जोड़ा जाएगा। योजना के मुताबिक, करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत से पाइपलाइन के जरिए पानी जयपुर के रामगढ़ बांध तक पहुंचेगा। पीएम मोदी के आज के लोकार्पण के बाद यह सपना हकीकत के करीब है।

ईसरदा बांध: लंबा सफर पूरा हुआ

ईसरदा बांध परियोजना की शुरुआत 2013 में हुई थी, तब इसका बजट 530 करोड़ रुपये था। अब इसे बढ़ाकर 1876 करोड़ रुपये किया गया है। पिछले 12 साल में निर्माण की समय-सीमा चार बार बदली, लेकिन 2023 में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के बाद काम में तेजी आई और यह परियोजना अब पूरी हो रही है।

ईसरदा बांध: ERCP में अहम भूमिका

परियोजना के अधिशाषी अभियंता विकास गर्ग के अनुसार, मानसून सत्र 2025 के लिए पूरी तैयारी की गई थी। काम की रफ्तार बढ़ाकर 15 सितंबर तक बांध में 1.186 टीएमसी पानी जमा किया गया। बांध में 600 मीटर लंबा कंक्रीट डैम और करीब 5 किलोमीटर लंबा अर्थन डैम बनाया गया है। विकास गर्ग के मुताबिक, ERCP परियोजना में ईसरदा बांध की अहम भूमिका है और इससे क्षेत्र की तस्वीर बदलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: माही-बांसवाड़ा बनेगा देश का ऊर्जा सूरज, PM मोदी करेंगे 2,800 मेगावाट प्रोजेक्ट की नींव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles