राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कुछ जिलों से मानसून विदा हो चुका है, जबकि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी जारी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 25 सितंबर से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम सूखा रहेगा और कई शहरों में तेज धूप व गर्मी बढ़ सकती है।
Table of Contents
Toggle24 घंटे में कहीं बारिश, कहीं गर्मी
पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहा। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सबसे ज्यादा 20 मिमी बारिश उदयपुर के गिर्वा में दर्ज की गई। वहीं, सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार लगातार मौसम बदलने से दिन और रात, दोनों के तापमान पर असर दिख रहा है। आज न्यूनतम तापमान अजमेर में 23.3°, भीलवाड़ा में 24.4°, वनस्थली में 22.8°, अलवर में 24.2°, पिलानी में 22.4°, सीकर में 23.2°, कोटा में 25.4°, चित्तौड़गढ़ में 24.1°, उदयपुर में 24.3°, सिरोही में 18.1°, करौली में 23.1°, दौसा में 24.6°, प्रतापगढ़ में 23.9°, झुंझुनूं में 23.9°, बाड़मेर में 24.8°, जैसलमेर में 23°, जोधपुर में 24.4° और पाली में 22° सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे कम तापमान सिरोही जिले में रिकॉर्ड हुआ।
25 सितंबर से राजस्थान में गर्मी बढ़ेगी
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 25 सितंबर से राजस्थान के ज्यादातर जिलों में मौसम सूखा रहेगा और कई शहरों में तेज धूप व गर्मी रहने की संभावना है।
राजस्थान में अगले कुछ दिनों का मौसम
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा और दिन में तेज धूप के साथ तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। पूर्वी राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश जारी रह सकती है। जोधपुर और बीकानेर संभाग से मानसून विदा हो चुका है और अगले 5-6 दिन यहां मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में 3-4 दिन तक बारिश जारी रह सकती है, जबकि जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।
यह भी पढ़ें: अजमेर दरगाह में लगेंगे CCTV कैमरे, कोर्ट ने कहा– विरोध किया तो होगी सख्त कार्रवाई