25.9 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

बांसवाड़ा दौरे पर गहलोत का हमला: मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

Newsबांसवाड़ा दौरे पर गहलोत का हमला: मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांसवाड़ा यात्रा के दौरान कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर कुछ न बोलने को लेकर उन्हें कटघरे में खड़ा किया है। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस गंभीर मामले पर कोई बयान नहीं दिया, और यह चुप्पी राजस्थान की जनता के लिए चिंता का विषय है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र सरकार इस मामले में बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है। गहलोत ने कहा कि एनआईए तीन साल बाद भी अपराधियों को सजा नहीं दिला सकी और यह मामला उनके लिए सिर्फ चुनावी राजनीति तक ही सीमित रह गया।

गहलोत ने मोदी पर साधा निशाना

अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को राजस्थान में चुनाव से पहले किए वादों का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में दी गई ‘मोदी की गारंटी’ की हवा राजस्थान में निकल चुकी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा में केंद्र और राज्य सरकार की कुल 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

Rajasthan: 'मोदी की गारंटी' की राजस्थान में हवा निकल चुकी है' PM के बांसवाड़ा दौरे पर बोले गहलोत 

गहलोत ने मोदी के सरकारी भाषण पर जताई नाराजगी

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहले सरकारी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री अपनी सरकार की उपलब्धियां और आगे की योजनाएं बताते थे, लेकिन अब यह परंपरा खत्म होती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री का राजनीतिक भाषण और कांग्रेस पर निशाना साधना उचित नहीं था।

गहलोत ने आगे कहा कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने पर कांग्रेस की योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बनने के बाद राजस्थान में कई कांग्रेस योजनाओं को या तो बंद कर दिया गया या कमजोर किया गया।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles