26.1 C
Jaipur
Tuesday, October 7, 2025

खाटूश्यामजी मार्ग पर हंगामा: अवैध वसूली के विरोध में वाहन चालकों ने किया जाम

Newsखाटूश्यामजी मार्ग पर हंगामा: अवैध वसूली के विरोध में वाहन चालकों ने किया जाम

सीकर जिले के रींगस में रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवकों ने अवैध वसूली और मारपीट के विरोध में खाटू मोड़ पर जाम लगा दिया। इस कारण खाटूश्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

खाटूश्यामजी मार्ग पर अवैध वसूली और धमकियां

वाहन चालक विकास फोगावट ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से खाटूश्यामजी मार्ग पर छह से अधिक युवकों ने वाहन चालकों से जबरन वसूली शुरू कर दी है। पैसे न देने पर वे मारपीट करते हैं और कई बार जान से मारने, हाथ-पैर तोड़ने और वाहन में तोड़फोड़ की धमकी देते हैं। एक अन्य चालक, उम्मेद निठारावाल ने बताया कि कुछ युवक यहां हफ्ता वसूली मांगते हैं और मना करने पर वाहन के शीशे तोड़ने की धमकी देते हैं।

khatushyamji: खाटूश्यामजी के रास्ते में हंगामा, अवैध वसूली के खिलाफ वाहन  चालकों ने किया जाम | KhatuShyamiJi Devotees faced difficulties vehicle  drivers took streets against illegal extortion

खाटूश्यामजी मार्ग पर अवैध वसूली से श्रद्धालुओं की परेशानी

खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु रींगस रेलवे जंक्शन पर उतरते हैं और सवारी गाड़ी या टैंपो से बाबा श्याम के दरबार तक जाते हैं। अवैध वसूली और मारपीट की घटनाओं से न केवल वाहन चालक परेशान हैं, बल्कि श्रद्धालुओं की यात्रा भी प्रभावित हो रही है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा दौरे पर गहलोत का हमला: मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles