जयपुर। राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में एक बार फिर सनसनीखेज घटना सामने आई है। सोमवार को दो कैदियों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के चलते कैदी रामकेश और रोहित ने मिलकर कैदी विष्णु के सिर पर स्टील के मग से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। घटना के बाद जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
घायल कैदी का इलाज जारी
जेल प्रशासन ने समय रहते मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों पक्षों को अलग किया। घायल विष्णु को तत्काल जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। जेल सूत्रों के अनुसार, झगड़े की वजह आपसी कहासुनी बताई जा रही है, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
लगातार विवादों में घिरी है जयपुर सेंट्रल जेल
जयपुर सेंट्रल जेल पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में घिरी रही है। हाल ही में इसी जेल से मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिससे राज्यभर में हड़कंप मच गया था। वहीं कुछ माह पहले दो कैदी करीब 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर जेल से फरार हो गए थे। हालांकि बाद में उन्हें पकड़ लिया गया, लेकिन इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
अब कैदियों के बीच हुए इस ताज़ा खूनी संघर्ष ने एक बार फिर से जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। सुरक्षा, निगरानी और कैदियों के बीच आपसी टकराव को रोकने में प्रशासन की नाकामी स्पष्ट रूप से नजर आ रही है।
प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
लगातार सामने आ रही घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि जयपुर सेंट्रल जेल में न तो कैदियों की पर्याप्त निगरानी हो रही है, न ही सुरक्षा मानकों का पालन। अब देखना यह है कि इस घटना के बाद जेल प्रशासन क्या कदम उठाता है और क्या दोषियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई की जाती है।