15.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

राजस्थान से विदा हुआ मानसून, लेकिन इन जिलों में फिर से होगी झमाझम बरसात

Newsराजस्थान से विदा हुआ मानसून, लेकिन इन जिलों में फिर से होगी झमाझम बरसात

पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 सितंबर तक मानसून विदाई तय थी, लेकिन अब संकेत मिले हैं कि तीन दिन बाद प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है। नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 और 28 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, बारिश के आसार

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। पिछले सप्ताह 18 सितंबर को विक्षोभ की वजह से जयपुर सहित 15 जिलों में चार से पांच दिन तक बारिश हुई थी। अब एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे 27 और 28 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

राजस्थान में पश्चिमी भाग शुष्क, पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश

पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा, जबकि पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज हुई। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सबसे अधिक बारिश राजसमंद के नाथद्वारा में 4 मिमी हुई। राज्य में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 38.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

छवि

पश्चिमी राजस्थान में धूप, 28 सितंबर से फिर बदल सकता है मौसम

जयपुर मौसम केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार अगले 2–3 दिन पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा और दिन में तेज धूप के कारण तापमान 3–4 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं, 28 सितंबर से मौसम में बदलाव होगा और बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक नए सिस्टम के असर से 3 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश के आसार बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली रोड पर संभलकर चलें: हाईवे पर कैमरे लगे, रोज 3200+ वाहनों के चालान काटे जा रहे

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles