20.8 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

World Tourism Day: जयपुर की ये जगहें घूम सकते हैं बिल्कुल FREE, टिकट के भी नहीं लगेंगे एक भी पैसे, ऐसे करें प्लान

OP-EDWorld Tourism Day: जयपुर की ये जगहें घूम सकते हैं बिल्कुल FREE, टिकट के भी नहीं लगेंगे एक भी पैसे, ऐसे करें प्लान

गुलाबी नगरी जयपुर अपनी ऐतिहासिक धरोहरों, किलों और महलों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहाँ सालभर देश-विदेश से पर्यटकों का भारी जमावड़ा रहता है। लेकिन 27 सितंबर, वर्ल्ड टूरिज्म डे पर लोग इन धरोहरों और संग्रहालयों का दीदार बिना टिकट के कर सकते हैं। इस अवसर पर राजस्थान सरकार ने प्रदेश भर के सभी संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों में फ्री एंट्री की घोषणा की है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने इसके लिए विशेष निर्देश भी जारी किए हैं।

जयपुर विरासत

जयपुर के प्रमुख स्थलों में फ्री एंट्री

इस साल वर्ल्ड टूरिज्म डे पर जयपुर आने वाले पर्यटक शहर के कई प्रसिद्ध किले और महलों का मुफ्त दीदार कर पाएंगे। इनमें प्रमुख हैं:

  • हवामहल: छोटी चौपड़ पर स्थित।

  • नाहरगढ़ किला: अरावली की पहाड़ियों पर, शहर का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है।

  • अल्बर्ट हॉल संग्रहालय: रामनिवास गार्डन में स्थित, राजस्थान का सबसे पुराना संग्रहालय।

  • जंतर-मंतर: सिटी पैलेस परिसर में स्थित, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल।

  • आमेर किला: भव्यता और स्थापत्य कला के लिए प्रसिद्ध।

  • जयगढ़ किला: आमेर किले के पास, दुनिया की सबसे बड़ी पहियों वाली तोप, जयबाण के लिए जाना जाता है।

  • सिसोदिया रानी बाग और विद्याधर बाग: घाट की गुफाओं में स्थित, अपनी सुंदरता के लिए मशहूर।

  • जयपुर चिड़ियाघर: राजस्थान का सबसे पुराना चिड़ियाघर।

  • ईसरलाट (सागरसूली टावर): त्रिपोलिया बाजार में स्थित, शहर का 360° व्यू प्रदान करता है।

इन सभी स्थलों को सुबह से शाम तक उनके निर्धारित समय अनुसार देखा जा सकेगा। इसके अलावा, कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे यह दिन और भी खास बन जाएगा।

वर्ल्ड टूरिज्म डे पर स्मारकों में फ्री एंट्री

राजस्थान सरकार की यह पहल राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने और लोगों को अपनी ऐतिहासिक धरोहरों से जोड़ने के लिए की गई है। सामान्य दिनों में इन स्मारकों की टिकट कीमतें 25 रुपये से 300 रुपये तक होती हैं, और कुछ खास हिस्सों के लिए अलग से टिकट लेना पड़ता है। वर्ल्ड टूरिज्म डे पर पर्यटक इन स्थलों का मुफ्त दीदार कर सकते हैं और उन जगहों पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कर सकते हैं जहाँ पाबंदी नहीं है। यह अवसर स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए इतिहास और संस्कृति से जुड़ने का शानदार मौका है।

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में मां ने मासूम को जंगल में छोड़ा, नाना-नानी पुलिस हिरासत में

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles