शहर के अन्नंतपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। दीपशिखा मल्टी की चौथी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लगने से दो सगे भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान वीर शर्मा (10) और शौर्य शर्मा (15) के रूप में हुई है।
माता-पिता नहीं थे घर पर
हादसे के वक्त दोनों बच्चे घर में अकेले थे। उनके पिता जितेंद्र शर्मा किसी भजन संध्या में गए हुए थे, जबकि मां मुंबई में अपने रिश्तेदार के घर गई हुई थीं। आग लगने की घटना रात करीब ढाई बजे हुई।
दम घुटने से गई मासूमों की जान
आग की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना दीपशिखा मल्टी की चौथी मंजिल पर घटी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
शॉर्ट-सर्किट से लगी आग
पुलिस के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है। पुलिस मौके का मुआयना कर रही है। दोनों बच्चों के शवों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम परिजनों के पहुंचने के बाद कराया जाएगा।
वीर और शौर्य थे सगे भाई
हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान शौर्य शर्मा (15) और वीर शर्मा (10) के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई थे और हादसे के वक्त घर में अकेले थे।
पिता भजन संध्या में, मां मुंबई में
बच्चों के पिता जितेंद्र शर्मा एक निजी कोचिंग संस्थान में फैकल्टी हैं और हादसे के समय भजन संध्या में गए हुए थे। पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं बच्चों की मां एक्टिंग प्रोफेशन से जुड़ी हैं और मुंबई में थीं। हादसे की सूचना के बाद वे कोटा रवाना हो गई हैं।
वीर करने वाला था बॉलीवुड डेब्यू
इस हादसे ने सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। पिता के दोस्त हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि वीर एक्टिंग के क्षेत्र से भी जुड़ा था और रामलीला में किरदार निभा चुका था। कुछ ही दिन में वह बॉलीवुड फिल्म में सैफ अली खान के बचपन का रोल निभाने के लिए मुंबई जाने वाला था।