27.9 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

त्योहारों से पहले रेलवे की सौगात, जोधपुर से यूपी जाने वालों के लिए चलेगी स्‍पेशल ट्रेन; जानें रूट से लेकर टाइम टेबल तक

Newsत्योहारों से पहले रेलवे की सौगात, जोधपुर से यूपी जाने वालों के लिए चलेगी स्‍पेशल ट्रेन; जानें रूट से लेकर टाइम टेबल तक

दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से जोधपुर-मऊ-जोधपुर फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन रविवार, 28 सितंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। यह ट्रेन 30 नवंबर तक दस ट्रिप करेगी

जोधपुर से मऊ – प्रत्येक रविवार

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 04823, जोधपुर-मऊ फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन

  • 28 सितंबर से 30 नवंबर तक
  • प्रत्येक रविवार शाम 5:30 बजे जोधपुर से रवाना होकर
  • सोमवार रात 11:20 बजे मऊ पहुंचेगी।

मऊ से जोधपुर – प्रत्येक मंगलवार

वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 04824, मऊ-जोधपुर फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन

  • 30 सितंबर से 2 दिसंबर तक
  • प्रत्येक मंगलवार सुबह 4 बजे मऊ से रवाना होकर
  • बुधवार सुबह 8:55 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

यह विशेष ट्रेन दीपावली व छठ जैसे पर्वों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए चलाई जा रही है, जिससे आम लोगों को यात्रा में सहूलियत मिल सके।

Special Train: बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगी 17 जोड़ी  सावन स्‍पेशल ट्रेन - Indian Railways announced 17 sawan special trains for  devghar passengers tutd - AajTak

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

  • राजस्थान में: पीपाड़ रोड, गोटन, मेड़ता रोड, रेण, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नवां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेड़ली, नदबई, भरतपुर
  • उत्तर प्रदेश में: मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या धाम, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद

ट्रेन में होंगी ये कोच सुविधाएं

  • 2 सेकंड एसी कोच
  • 4 थर्ड एसी कोच
  • 8 स्लीपर कोच
  • 4 जनरल कोच
  • 2 गार्ड/SLR कोच

त्योहारों पर बड़ी राहत

दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्वों पर आमतौर पर ट्रेनों में सीट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन हजारों यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी। रेलवे का कहना है कि अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन से भीड़ का दबाव कम होगा और लोग समय पर अपने घर पहुंच सकेंगे।

यह भी पढ़ें: बाड़मेर में क्यों लगे अश्लील पोस्टर; पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने तोड़ी चुप्पी; बताई ये वजह

 

 

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles