Waqf act protest 2025: केंद्र सरकार द्वारा संसद में पास किए गए वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले देशभर में मुस्लिम संगठन इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। इन संगठनों ने कानून वापस नहीं लिए जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। इस क्रम में 3 अक्टूबर को बिल के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें आवश्यक और इमरजेंसी सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया है।
राजस्थान में भी मुस्लिम संगठन इस आंदोलन में सक्रिय हो गए हैं। वे सभी जिलों में मुस्लिम समुदाय और अन्य धर्मावलंबियों से बंद को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं। लोगों से अपने प्रतिष्ठान, दुकान और व्यापारिक केंद्र बंद रखने का अनुरोध किया गया है। राजस्थान के करीब 20 से अधिक मुस्लिम संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है। यह बंद वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एक संगठित प्रदर्शन है, जिसमें समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखी जाएंगी।
सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा बंद
राजस्थान में 3 अक्टूबर को केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ भारत बंद का आयोजन किया जा रहा है, जो सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। बंद को सफल बनाने के लिए मुस्लिम बहुल इलाकों में जुम्मे की नमाज के दौरान नमाजियों से भी सहयोग की अपील की गई है।
राजस्थान जमात ए इस्लामी हिंद के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाजिम ने भारत बंद को लेकर कहा कि केंद्र सरकार की नीयत ठीक नहीं है और वह वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने के लिए जबरन यह संशोधन कानून लेकर आई है। उनका कहना है कि यह कानून संविधान और मुसलमानों के मौलिक अधिकारों के भी खिलाफ है। इस बंद के दौरान लोगों से अपने प्रतिष्ठान, दुकानें और व्यापारिक केंद्र बंद रखने की अपील की गई है ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके और यह कानून वापस लिया जा सके।
शांतिपूर्ण तरीके से विरोध
सुप्रीम कोर्ट से वक्फ संशोधन बिल को लेकर कुछ राहत मिली है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक फैसला नहीं आया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला उनके पक्ष में होगा, लेकिन वे सरकार के फैसलों की लगातार आलोचना करते रहेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पहले चरण में धरना-प्रदर्शन, प्रदेश स्तरीय रैलियां और ब्लैकआउट जैसे कार्यक्रम किए गए थे।
अब दूसरे चरण में 3 अक्टूबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जो राजस्थान में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। बंद को सफल बनाने के लिए मुस्लिम संगठनों के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोगों से भी समर्थन की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि सभी से अनुरोध है कि कानून का उल्लंघन न हो, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो या प्रशासन को परेशानी हो। भारत बंद के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रचारित संदेशों पर निगरानी तेज कर दी है और 3 अक्टूबर को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं