21.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

500 करोड़ की साइबर ठगी में बैंककर्मी भी शामिल, पुलिस ने दबोचा गिरोह

News500 करोड़ की साइबर ठगी में बैंककर्मी भी शामिल, पुलिस ने दबोचा गिरोह

अलवर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम में बड़ी कार्रवाई करते हुए म्यूल अकाउंट गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने 4 बैंक कर्मचारियों समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कुल 16 लोग जेल पहुंच चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि आरोपी कमीशन पर सैकड़ों करंट व कॉर्पोरेट अकाउंट (म्यूल अकाउंट) साइबर ठगों को बेचते थे। इन खातों से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संदिग्ध लेन-देन उजागर हुई है। आरोपियों के खिलाफ NCRP पोर्टल पर 4 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज हैं। कार्रवाई में करीब 10 बैंक खातों में से 5 लाख रुपये फ्रीज किए गए, जबकि 2.51 लाख रुपये नकद बरामद हुए।

राजस्थान में 500 करोड़ की ठगी करने वाले म्यूल अकाउंट गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस का एक्शन; अब तक 16 गिरफ्तार

गिरफ्तारियों से हड़कंप

इस मामले में पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड और बैंक कर्मचारियों सहित कई आरोपियों को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में उदयपुर निवासी वरुण पटवा (वर्तमान में गुरुग्राम), जींद निवासी साहिल और गुलशन (दोनों एक्सिस बैंक बूढ़ाखेड़ा, हिसार में सेल्स मैनेजर), हिसार निवासी सतीश कुमार, हिसार निवासी आसु शर्मा (एक्सिस बैंक बरवाला में MAB) और हिसार निवासी आंचल (एक्सिस बैंक बूढ़ाखेड़ा में सेल्स ऑफिसर) शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles