26.1 C
Jaipur
Tuesday, October 7, 2025

राजस्थान कारागार विभाग में बड़ा प्रमोशन: एक साथ 23 डिप्टी जेलर्स को मिली पदोन्नति, 7 महिला अधिकारी शामिल

Newsराजस्थान कारागार विभाग में बड़ा प्रमोशन: एक साथ 23 डिप्टी जेलर्स को मिली पदोन्नति, 7 महिला अधिकारी शामिल

जयपुर। राजस्थान के कारागार विभाग में वर्ष 2023-24 के लिए डिप्टी जेलर से जेलर पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) ने हाल ही में संवीक्षा परीक्षा आयोजित की, जिसके आधार पर 21 अधिकारियों को पदोन्नत करने की सिफारिश की गई। इसके अतिरिक्त, पिछले महीने दो अधिकारियों को गैलेंट्री प्रमोशन मिला था। इस तरह कुल 23 डिप्टी जेलर्स को जेलर बनाया गया है। सबसे खास बात यह रही कि इस बार पहली बार एक साथ 7 महिला अधिकारियों को भी जेलर के पद पर पदोन्नत किया गया है।

डीपीसी में परीक्षा और साक्षात्कार के बाद हुआ चयन

डीजी (कारागार) गोविंद गुप्ता की अध्यक्षता में डीपीसी की बैठक हुई। इसमें जयपुर मुख्यालय के जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह और श्यालावास दौसा के अधीक्षक पारस जांगिड (सदस्य सचिव) भी शामिल रहे। राजस्थान पुलिस अकादमी में लिखित परीक्षा, आउटडोर परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

कारागार विभाग में पदोन्नति: पहली बार सात महिला अधिकारी एक साथ बनीं जेलर

ये अधिकारी हुए पदोन्नत:

  • महिला अधिकारी: सुषमा सेन, दिव्या चौधरी, प्रियंका चौधरी, हिना, सुमन कुमारी, कविता बिश्नोई, बीना मीणा

  • अन्य अधिकारी: अशोक पारीक, सतेंद्र, रणवीर सिंह, हेमंत भारद्वाज, धर्मवीर (लिफाफा बंद), हेमराज वैष्णव, पवन डउकिया, ताराचंद शर्मा, महेश शर्मा, तरसेम सिंह, मोहम्मद आरिफ खान, ओम प्रकाश शर्मा, कालूराम मीणा, भगवान सहाय मीणा पिछले महीने लोकोज्ज्वल सिंह और सुगर सिंह को गैलेंट्री प्रमोशन दिया गया था।

जेलर पद जिला और केंद्रीय कारागारों में

प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों की नियुक्ति अब जिला और केंद्रीय कारागारों में जेलर के रूप में की जाएगी। इससे न केवल विभाग में नई ऊर्जा आएगी, बल्कि महिला अधिकारियों की भागीदारी से महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles