21.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

उदयपुरवाटी जमीन विवाद पर प्रदर्शन: थाने के बाहर किया हंगामा, राजेंद्र गुढ़ा चढ़े खंबे पर

Newsउदयपुरवाटी जमीन विवाद पर प्रदर्शन: थाने के बाहर किया हंगामा, राजेंद्र गुढ़ा चढ़े खंबे पर

Udaipurwati: उदयपुरवाटी के गिरावड़ी गांव में लगभग 94 बीघा जमीन विवाद को लेकर सोमवार को उदयपुरवाटी थाने के बाहर एक पक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वे लगभग 40 साल से जमीन पर काबिज हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से उनके नामांतरण को रद्द कर दिया गया और जमीन दूसरे पक्ष को बेच दी गई।

मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। रविवार रात पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा भी हुआ, जिसमें पांच लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पक्ष से किशनलाल, अमित और अतुल, जबकि दूसरे पक्ष से राजवीर और बलवीर शामिल हैं। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में थाने पहुंचे और पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता के चलते थाने में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Rajasthan: उदयपुरवाटी में 94 बीघा जमीन विवाद मामला, थाने का बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन; खंबे पर चढ़े राजेंद्र गुढ़ा

 जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद पुलिस ने दखल दिया। उनका कहना है कि पुलिस ने उनके कब्जे को हटाकर जमीन दूसरे पक्ष को दिलाने की कोशिश की है। इस आरोप के विरोध में उन्होंने थाना प्रभारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और उनका हटाया जाना आवश्यक बताया।

गरीब ब्राह्मण परिवार के साथ हो रहा अन्याय 

उदयपुरवाटी में जमीन विवाद के दौरान प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि गरीब ब्राह्मण परिवार के साथ अन्याय किया जा रहा है। उनका आरोप है कि पुलिस निष्पक्ष नहीं है और थाना प्रभारी दूसरे पक्ष के साथ मिलकर जबरन कब्जा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि इस अन्याय को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाने में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं।

माहौल तनावपूर्ण

उदयपुरवाटी थाना परिसर में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षाकर्मी लगातार सतर्क नजर रखे हुए हैं ताकि किसी भी तरह की अनहोनी रोकी जा सके। बढ़ती ग्रामीण भीड़ और उनके गुस्से को देखते हुए पुलिस पूरी तरह तैयार है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles