सांचौर (जालोर)। नेशनल हाईवे 68 पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। ड्यूटी के लिए जा रही चूकी खींचड़ (37) को एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मंदिर से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से डूंगरी गांव निवासी चूकी खींचड़ सांचौर डीएसपी ऑफिस में पदस्थापित थीं। मंगलवार सुबह वह अपने पति प्रकाश खींचड़ के साथ मंदिर दर्शन के लिए गई थीं। लौटते समय उन्होंने पति को एक टाइल्स की दुकान पर उतारा और खुद ऑफिस के लिए निकल पड़ीं। मात्र 100 मीटर आगे बढ़ने पर ट्रॉले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
परिवार में पसरा मातम
साल 2005 में चूकी खींचड़ की शादी प्रकाश खींचड़ से हुई थी। उनके परिवार में 16 वर्षीय बेटा कुलदीप और 11 वर्षीय बेटी कल्पना है। बेटा वर्तमान में जोधपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। अचानक हुए इस हादसे से परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा पुलिस महकमा गहरे शोक में है।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
हादसे के बाद परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देर शाम चूकी खींचड़ का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव डूंगरी में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: 3 अक्टूबर को भारत बंद,वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ AIMPLB का बड़ा ऐलान; जानें क्या खुला रहेगा और क्या नहीं