जोधपुर के कुड़ी थाना क्षेत्र के झालामंड इलाके में रविवार रात प्रेम विवाह को लेकर तनाव इस कदर बढ़ गया कि दो गुटों में तलवार और चाकू से भीषण झड़प हो गई। रात करीब 9:30 बजे हुई इस हिंसक झड़प में चार युवक घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना झालामंड सर्किल से गुड़ा रोड की ओर स्थित राजू सुपर मॉल के सामने हुई, और यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
तलवारें और चाकू चले, बाजार में मची अफरा-तफरी
हिंसक भिड़ंत के दौरान घायलों में गोपी उर्फ गोपिया उर्फ गोपाल की हालत गंभीर है। अन्य घायलों में पवन मेघवाल उर्फ पवनिया, अनिल कुमार उर्फ भाऊड़ा राजू, और एक अन्य युवक शामिल हैं। चारों घायलों को तत्काल जोधपुर एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के बाद झालामंड के मेन बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानों के शटर गिरा दिए गए और लोग जान बचाकर भागते नजर आए।
प्रेम विवाह बना हिंसा की वजह
सूत्रों के अनुसार, यह झगड़ा प्रेम विवाह और एक लड़की को जबरन भगाने को लेकर हुआ। लड़की के परिजन उसकी तलाश में थे और इसी बीच दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। गुस्से में भरकर तलवार और चाकुओं से हमला शुरू हो गया, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बन गई।
36 घंटे बाद पहुंची पुलिस, जांच जारी
हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद पुलिस मौके पर करीब 36 घंटे बाद पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और एम्स पहुंचकर घायलों के बयान भी दर्ज किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और दोनों गुटों को शांत कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ASI ने पेड़ के पत्ते पर लिखी रिश्वत की डील, साधु बनकर ACB ने मारा छापा; 40 हजार रुपये लेते रंगे हाथों दबोचा