27.6 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

9वें दिन भी लखा गांव में धरना जारी, MLA भाटी की चेतावनी; बोले- साइटों पर काम ठप करवा देंगे

News9वें दिन भी लखा गांव में धरना जारी, MLA भाटी की चेतावनी; बोले- साइटों पर काम ठप करवा देंगे

जैसलमेर के लखा गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर घायल हुए युवक वीरम सिंह को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जारी धरना मंगलवार को 9वें दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी लगातार धरनास्थल पर डटे हुए हैं। उन्होंने दो रातें खाट पर गुजारते हुए प्रशासन और निजी कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

1 करोड़ मुआवजा और कंपनी पर कार्रवाई की मांग

19 सितंबर को लखा गांव में एक निजी कंपनी द्वारा हाईटेंशन लाइन बिछाने के दौरान सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही बरती गई, जिससे वीरम सिंह गंभीर रूप से झुलस गया। वर्तमान में उनका जोधपुर के MDM अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और 22 सितंबर से कंपनी के गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया। धरने में सैकड़ों ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, साधु-संत शामिल हैं। आंदोलनकारी मांग कर रहे हैं कि पीड़ित को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा, और कंपनी के खिलाफ आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज किया जाए।

रविंद्र सिंह भाटी की चेतावनी 

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, “अगर मंगलवार तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो कंपनी की सभी साइटों पर काम बंद करवा देंगे। जरूरत पड़ी तो कंपनी और प्रशासन की ईंट से ईंट बजा देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि काम पहले से ठप पड़ा है, लेकिन अगर मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा।

वार्ता जारी, लेकिन भरोसा नहीं

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने जानकारी दी कि कंपनी और ग्रामीणों के बीच वार्ता चल रही है और उम्मीद है कि जल्द समाधान निकल सकता है। हालांकि, ग्रामीण अब सिर्फ आश्वासन नहीं, बल्कि लिखित और ठोस कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। लखा निवासी रामसिंह ने कहा है कि “हमें मुआवजे के साथ-साथ कंपनी पर सख्त कार्रवाई चाहिए। अगर मंगलवार तक कुछ नहीं हुआ तो कंपनी का हर काम रोक दिया जाएगा।”

यह भी पढ़ें: लाइव इवेंट में सपना चौधरी के ठुमकों को देख मचा हल्‍ला, मटकाई कमर तो देखने के लिए टेंट पर चढ़े लोग; फिर जो हुआ

 

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles