Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। धौलपुर, रींगस, भरतपुर, कोटपूतली, सीकर और कोटा जैसे इलाकों में तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन यह राहत किसानों के लिए नई मुसीबत बनकर आई है। खेतों में बोई गई रबी की फसल अब बारिश की मार झेल रही है।
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। बुधवार को धौलपुर में दोपहर बाद से शुरू हुई बारिश ने शाम 3:30 बजे के बाद मूसलाधार रूप ले लिया।
सरसों की फसल पर खतरा
किसानों ने शारदीय नवरात्र के दौरान सरसों की बुवाई शुरू कर दी थी और फसल अंकुरित होने लगी थी। लेकिन तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया है। धौलपुर के किसान विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि अगर बारिश इसी तरह जारी रही, तो सरसों की फसल का अंकुरण खराब हो सकता है या पूरी फसल नष्ट हो सकती है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 30, 2025
खरीफ के बाद अब रबी भी संकट में
खरीफ की फसल पहले ही बर्बाद हो चुकी थी। किसान अब रबी की फसल पर उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन अब दोबारा बारिश शुरू होने से किसानों की मुश्किलें दोगुनी हो गई हैं। खेतों में पानी भरने से गेहूं, मटर और आलू की बुवाई प्रभावित हो रही है।
मानसून की विदाई ने फिर से किया परेशान
करीब 20 दिन पहले मानसून का असर थम गया था, और किसान खेतों को तैयार करने में जुटे थे। लेकिन विदाई लेता मानसून अब फिर कहर बरपाने लगा है। आज तूफानी हवाओं के साथ 2 घंटे तक हुई तेज बारिश ने शहर से लेकर गांव तक जलभराव की स्थिति पैदा कर दी।