27.6 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

Rajasthan Patwari Result 2025: बड़ा अपडेट, जारी होने वाला राजस्थान पटवारी परीक्षा का रिजल्ट, RSSB अध्यक्ष ने खोला राज

NewsRajasthan Patwari Result 2025: बड़ा अपडेट, जारी होने वाला राजस्थान पटवारी परीक्षा का रिजल्ट, RSSB अध्यक्ष ने खोला राज

Rajasthan Patwari Result 2025: जयपुर। राजस्थान में लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से पटवारी भर्ती 2025 का परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा यह परिणाम ऑनलाइन घोषित किया जाना है, जिसमें लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के नाम और कटऑफ की डिटेल होगी।

आलोक राज का अपडेट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने परिणाम जारी होने को लेकर ताजा अपडेट दिया है। उनका कहना है कि पटवारी और लाइब्रेरियन के प्राथमिक keys पर ज्यादा ऑब्जेक्शन की वजह से इन दानों परीक्षाओं के प्री डीवी परिणाम में टाइम लगेगा। दीपावली के बाद ही होगा, एक निश्चित तिथि, में आपको अभी नहीं बता पाऊंगा, समय आने पर डेट बता दूंगा।

कब हुई थी परीक्षा

बता दें कि राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2025 को 2 पारियों में किया गया था। 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रोविजनल आंसर-की भी बोर्ड द्वारा जारी की गई थी। उम्मीदवारों को उत्तरों पर आपत्ति जताने का अवसर दिया गया, जिसके तहत हजारों अभ्यर्थियों ने अपनी आपत्तियाँ दर्ज कराईं।

RBSE 10th, 12th result 2025: When will Rajasthan Board release scorecard? Expected date and time here | Mint

परिणाम डाउनलोड कैसे करें?

जब परिणाम जारी होगा, उसे इस तरह डाउनलोड किया जा सकता है:

  1. RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट: rssb.rajasthan.gov.in
  2. Latest Notice सेक्शन देखें
  3. लिंक चयन करें: “RSSB Patwari Result 2025 Download PDF”
  4. उस लिंक पर क्लिक करते ही चयनित उम्मीदवारों के नाम और कटऑफ खुल जायेंगे

पिछले कटऑफ रुझान

पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए 3705 पदों पर भर्ती होनी है। परीक्षा में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। अब सभी को रिजल्ट और कटऑफ लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है। जिन अभ्यर्थियों के अंक कटऑफ से अधिक होंगे, उन्हें डोक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इस बार आपकी उम्मीद कितनी है, तो 2022 की कटऑफ लिस्ट एक अच्छा संकेत दे सकती है।

2022 की परीक्षा में कटऑफ (नॉन टीएसपी क्षेत्र):

  •  सामान्य श्रेणी (पुरुष): 220.772124 अंक
  •  सामान्य श्रेणी (महिला): 120.789394 अंक
  •  ईडब्ल्यूएस (सामान्य): 210.08278 अंक

 

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles