27.6 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

एनडीपीएस तस्कर जाकिर खान के घर पर भजनलाल सरकार का बुलडोजर एक्शन, आंखों के सामने मिट्टी में मिल गया करोड़ों का आशियाना

OP-EDएनडीपीएस तस्कर जाकिर खान के घर पर भजनलाल सरकार का बुलडोजर एक्शन, आंखों के सामने मिट्टी में मिल गया करोड़ों का आशियाना

झालावाड़ जिले के मिर्जापुर गांव में सोमवार सुबह वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात एनडीपीएस तस्कर जाकिर खान पुत्र शफीउल्लान के अवैध मकान को ढहा दिया। तस्कर ने वन भूमि पर कब्जा कर आलीशान मकान बना रखा था, जिसे बुलडोज़र चलाकर जमींदोज कर दिया गया। यह कार्रवाई उपवन संरक्षक सागर पंवार की निगरानी में हुई, जिसमें एसीएफ मुकेश सहजवानी, क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र मीणा और अकलेरा, मनोहरथाना व झालावाड़ रेंज का पूरा स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।

कानून बनाए रखने पुलिस मुस्तैद

मौके पर पुलिस के अधिकारी पूरी ताकत के साथ तैनात रहे। सीओ अकलेरा बृजेश कुमार, सीओ साइबर मनोज सोनी, एसएचओ अकलेरा भूपेश और सर्किल अकलेरा के अन्य अधिकारी, साथ ही संचित निरीक्षक पुलिस लाइन और पुलिस जवान पूरे सजग रहे।

एनडीपीएस तस्कर जाकिर खान के घर पर चला बुलडोजर, आलीशान आशियाने को म‍िट्टी में म‍िलाया

कुख्यात तस्कर का मकान ढहा

जानकारी के अनुसार, जाकिर खान अकलेरा इलाके का कुख्यात एनडीपीएस तस्कर है। उस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पहले वन विभाग ने उसे नोटिस जारी कर वन भूमि पर बने अवैध मकान को हटाने का आदेश दिया था। नोटिस की अनदेखी करने के बाद आज विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसका मकान ढहा दिया।

मिर्जापुर गांव बना छावनी

आलम यह रहा कि बुलडोज़र चलने से पहले ही पूरा मिर्जापुर गांव छावनी में बदल गया। भारी सुरक्षा घेरे में चले ऑपरेशन को ग्रामीण दूर से ही देखते रहे। पूरे अभियान के दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई।

वन विभाग की इस कार्रवाई ने इलाके के अन्य अवैध कब्जाधारियों की नींद उड़ा दी है। सूत्रों के अनुसार, विभाग ने अब अन्य अतिक्रमणों की सूची बनाना शुरू कर दी है और जल्द ही और भी कई बुलडोज़र ऑपरेशन देखने को मिल सकते हैं।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles