राजस्थान की राजधानी जयपुर और आसपास के कई इलाकों में मंगलवार शाम को अचानक भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी। बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए और सड़कों पर भीषण जाम लग गया। कुछ जगहों पर दशहरा उत्सव के लिए बनाए गए रावण के पुतले भी गीले हो गए। मौसम विभाग के अनुसार, दौसा, अजमेर, सीकर, बीकानेर, अलवर और नागौर में भी बारिश हुई।
राजस्थान में अगले कुछ दिन बारिश का अलर्ट
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, मंगलवार को कच्छ क्षेत्र के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और वायुमंडल के निचले स्तरों में एक ‘ट्रफ लाइन’ उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर सक्रिय है। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटों में नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके अलावा, पांच से आठ अक्टूबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।
राजस्थान में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि इसके प्रभाव से छह से आठ अक्टूबर के दौरान राज्य में फिर बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि नागौर और झुंझुनूं जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश नावां (नागौर) में 102 मिलीमीटर रही।
कोटा में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। शहरी और ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश हुई। शहर में होने वाले कार्यक्रम प्रभावित हो गए। दशहरे मैदान में वाटरप्रूफ रावण का पुतला लगाया गया है।
राजस्थान में येलो अलर्ट जारी
अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर और आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और कहीं-कहीं तेज हवा (20-30 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।
करौली में बारिश-गर्जन से मौत
करौली में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन भेड़ें भी मर गईं। इमरतापुरा के लालसिंह मीना (36) पुत्र रामप्रसाद मीना खेत में बाजरे की कटाई कर रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। वहीं पसेला गांव में भेड़ों का झुंड चरा रहे विनोद गुर्जर के करीब 16 भेड़ों पर अचानक बिजली गिरी और सभी की मौके पर मौत हो गई। इन घटनाओं से ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:- एनडीपीएस तस्कर का घर अब इतिहास: मिर्जापुर में बुलडोज़र ने ढहा दिया आलीशान आशियाना