भारत दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क वाले देशों में से एक है। हर दिन करीब दो करोड़ से ज्यादा यात्री भारतीय रेल में सफर करते हैं। त्योहारों के सीजन में यह संख्या और बढ़ जाती है। दशहरा, दीपावली और छठ जैसे मौकों पर स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ती है और टिकट काउंटरों पर लंबी लाइन लगती है। अब उत्तर रेलवे ने इस समस्या का समाधान निकाला है। जनरल टिकट के लिए अब लंबी लाइन में खड़ा होने या काउंटर तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं। लखनऊ मंडल ने एम-यूटीएस (Mobile – Unreserved Ticketing System) नाम की नई सुविधा शुरू की है, जिससे टिकट सीधे मोबाइल पर मिल सकेगा।
इस सिस्टम के तहत अब रेलकर्मी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर घूम-घूमकर यात्रियों को टिकट बेचेंगे, बिलकुल वैसे ही जैसे फेरीवाले सामान बेचते हैं। यानी अगर आप ट्रेन पकड़ने के लिए जल्दी में हैं और काउंटर की लंबी लाइन देखकर परेशान हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं। आप सीधे प्लेटफॉर्म पर खड़े रेलकर्मी से टिकट खरीद सकते हैं।
प्लेटफॉर्म पर मिलेगा तुरंत टिकट
एम-यूटीएस दरअसल एक छोटी और हल्की मोबाइल मशीन है, जो रोडवेज बसों की टिकट मशीन जैसी होती है। इसे वायर की जरूरत नहीं और आसानी से प्लेटफॉर्म पर ले जाया जा सकता है। रेलकर्मी इसी मशीन से आपका टिकट तुरंत काटकर दे देंगे। यह सुविधा खासतौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी, जो तुरंत यात्रा करना चाहते हैं और काउंटर की भीड़ से बचना चाहते हैं।
नकद या UPI से टिकट संभव
सबसे खास बात यह है कि इस नए सिस्टम में पेमेंट के लिए आपके पास नकद और UPI दोनों विकल्प होंगे। मतलब अगर आपके पास छुट्टे पैसे नहीं हैं, तो भी आप डिजिटल पेमेंट से टिकट ले सकते हैं। यूनिफॉर्म में मौजूद रेलकर्मी आपके पास आएंगे, उनके हाथ में एम-यूटीएस मशीन होगी। आप उन्हें अपनी डेस्टिनेशन बताएंगे और वह मशीन से तुरंत टिकट प्रिंट करके दे देंगे।
यह भी पढ़ें:- राजस्थान यूनिवर्सिटी में NSUI के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, घायल छात्रों से मिलने जूली पहुंचे; गहलोत-पायलट भड़के