21.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

बीकानेर डांडिया नाइट में हंगामा: दो गुट भिड़े, पत्थरबाजी से पुलिस गाड़ी टूटी

Newsबीकानेर डांडिया नाइट में हंगामा: दो गुट भिड़े, पत्थरबाजी से पुलिस गाड़ी टूटी

राजस्थान के बीकानेर शहर में मंगलवार देर रात डांडिया कार्यक्रम के बाद जमकर हंगामा हुआ। शहरी परकोटे के पास बेणीसर बारी के बाहर मामूली बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए और दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। इस घटना से पूरे इलाके में देर रात तक तनाव बना रहा। स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस टीम पर भी कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके, जिससे पुलिस गाड़ी का कांच टूट गया।

बीकानेर डांडिया में अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक, डांडिया कार्यक्रम चल रहा था, तभी किसी छोटी-सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। यह कहासुनी देखते ही देखते बढ़ गई और लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद एक-दूसरे पर पथराव भी होने लगा। अचानक हुए उपद्रव के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।

Rajasthan: बीकानेर डांडिया नाइट में विवाद, दो गुट आपस में भिड़े, जमकर हुई पत्थरबाजी; पुलिस की गाड़ी का कांच तोड़ा | Bikaner Violence: Stone Pelting After Dandiya Event ...

पुलिस ने स्थिति पर लगाई कड़ी नजर

हिंसक झड़प और पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सौरभ तिवाड़ी और सीओ सिटी श्रवण दास संत भारी पुलिस बल के साथ तुरंत बेणीसर बारी पहुंचे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए हंगामा कर रही भीड़ को तितर-बितर करना शुरू किया। काफी देर तक चले प्रयासों के बाद पुलिस हालात को नियंत्रित करने में सफल रही। इस दौरान स्थानीय विधायक जेठानंद व्यास भी मौके पर पहुंचे और शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस ने जताई कड़ी चेतावनी

एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रखा गया है। पुलिस अब घटना के कारणों और पथराव में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर रही है, इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने और पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि इलाके में दोबारा ऐसा तनाव न फैले।

यह भी पढ़ें:- Indian Railway: अब स्टेशन पर लंबी लाइन नहीं, टिकट सीधे आपके हाथ में!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles