21.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

ओवैसी की पार्टी के पूर्व नेता पर शादीशुदा महिला से रेप का आरोप, प्रेग्नेंट हुई; फिर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, FIR दर्ज

Newsओवैसी की पार्टी के पूर्व नेता पर शादीशुदा महिला से रेप का आरोप, प्रेग्नेंट हुई; फिर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, FIR दर्ज

टोंक। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पूर्व प्रदेश महासचिव और राजस्थान लीगल एडवाइजर रहे काशिफ जुबैरी पर एक महिला वकील ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि जुबैरी ने शादी का झांसा देकर उसका बलात्कार किया, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और उसे धमकाया। पीड़िता की शिकायत पर टोंक कोतवाली थाने में जीरो नंबर की प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। कोतवाल भंवरलाल वैष्णव ने जानकारी दी कि घटना जयपुर की होने के कारण मामला वहां के संबंधित थाने को स्थानांतरित किया जा रहा है।

महिला वकील ने लगाए आरोप

शिकायतकर्ता महिला एक वकील है, जो टोंक में कुछ समय से प्रैक्टिस कर रही है। वह शादीशुदा है और एक 10 वर्षीय बच्चे की माँ भी है। महिला का कहना है कि पारिवारिक तनाव के चलते उसका अपने पति से विवाद चल रहा था। इसी दौरान काशिफ जुबैरी ने उसकी इस स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश की।

 नशीली चाय पिलाकर किया बलात्कार

पीड़िता के अनुसार, लगभग एक वर्ष पूर्व जुबैरी ने उसे जयपुर स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया। वहां उसने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया और फिर बलात्कार किया। घटना के बाद जुबैरी ने उसे चुप रहने की धमकी दी और कथित रूप से धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया।

वर्तमान में पार्टी में कोई पद नहीं

काशिफ जुबैरी पूर्व में AIMIM के राजस्थान लीगल एडवाइजर और प्रदेश महासचिव के पद पर रह चुके हैं। हालांकि, फिलहाल वह पार्टी में किसी भी आधिकारिक पद पर नहीं हैं। AIMIM की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कानूनी प्रक्रिया जारी

पुलिस का कहना है कि मामला स्थानांतरण की प्रक्रिया में है और आगे की जांच जयपुर में की जाएगी। पीड़िता की मेडिकल जांच और बयान के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

धर्म परिवर्तन का दबाव और ब्लैकमेलिंग

महिला का कहना है कि इस मानसिक तनाव और शोषण के बीच वह गर्भवती हो गई, लेकिन बाद में उसका गर्भपात (मिसकैरेज) हो गया। यही नहीं, जुबैरी ने महिला के 10 वर्षीय बेटे को काटने की धमकी देकर उसे और ज्यादा डराने का प्रयास किया।

टोंक में महिला को धमकाकर भगाया

धर्म परिवर्तन और शोषण के गंभीर मामले में पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि आरोपी जुबैरी द्वारा निकाह के लिए जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया और ब्लैकमेल किया गया। इसी मामले को लेकर जब वह 15 अगस्त को टोंक पहुंची और जुबैरी के माता-पिता से शिकायत की, तो परिवार ने भी उसे धमकाकर भगा दिया।

पीड़िता के अनुसार, इसी दौरान जुबैरी ने अपने मोबाइल से वॉट्सऐप चैट डिलीट कर दी और उसके कुछ जरूरी दस्तावेज भी ले लिए। इसके बाद, मंगलवार को पीड़िता दोबारा टोंक पहुंची और जुबैरी से मामले पर बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन जुबैरी ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।

इन सबके बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर कोतवाली थाने में शिकायत दी, जिस पर कोतवाल भंवरलाल वैष्णव ने जानकारी दी कि मामला जयपुर में घटित हुआ है, इसलिए पीड़िता की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज की गई है और इसे जयपुर के संबंधित थाने में स्थानांतरित किया जाएगा। पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles