Ranthambhore National Park: राजस्थान के सबसे बड़े और विश्व प्रसिद्ध रणथंभौर नेशनल पार्क के दरवाजे तीन महीने के मॉनसूनी अवकाश के बाद एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। 1 अक्टूबर 2025 को पार्क के ज़ोन नंबर 6 से नए पर्यटन सत्र की विधिवत शुरुआत की गई। DFO रामानंद भाकर ने पर्यटक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर पार्क भ्रमण के लिए रवाना किया।
वन्यजीव सप्ताह का भी शुभारंभ
पर्यटन सत्र के साथ ही वन्यजीव सप्ताह की भी शुरुआत हुई, जिसमें उप वन संरक्षक (पर्यटन) प्रमोद धाकड़, वन्यजीव प्रेमी और नेचर गाइड्स मौजूद रहे। पहले ही दिन बड़ी संख्या में पर्यटक रणथंभौर पहुंचे और मानसून के बाद हरियाली से ढंके जंगल में बाघों की साइटिंग को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए।
2 अक्टूबर से सभी जोन खुलेंगे
हालांकि पहले दिन मुख्य जोन 1 से 5 NTCA की गाइडलाइन के चलते बंद रहे, क्योंकि 1 अक्टूबर को साप्ताहिक अवकाश होता है। DFO भाकर ने बताया कि 2 अक्टूबर से सभी 10 जोन पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। हालांकि, जोन नंबर 1 को लेकर संशय बना हुआ है क्योंकि भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में पानी भरा हुआ है। इसका निर्णय 2 अक्टूबर को लिया जाएगा।
मानसून के बाद किए गए बड़े सुधार
बारिश से खराब हुए रास्तों को वन विभाग ने युद्ध स्तर पर दुरुस्त किया है, ताकि पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। DFO ने बताया कि पार्क में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी टीम तैयार है। वन्यजीव सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों को भी नेशनल पार्क भ्रमण के लिए भेजा गया, जिससे नई पीढ़ी में वन्यजीव संरक्षण की भावना को प्रोत्साहन मिल सके।
पिछले सीजन में रिकॉर्ड राजस्व और पर्यटक
रणथंभौर टाइगर रिज़र्व अपने बाघों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यही कारण है कि यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। पिछले पर्यटन सत्र में यहां कुल 6,34,622 पर्यटक आए, जिनमें 1,76,468 विदेशी, 4,57,707 देशी पर्यटक और 429 विद्यार्थी शामिल थे। इस दौरान पार्क ने कुल ₹66.12 करोड़ का राजस्व अर्जित किया, जो पर्यटन की दृष्टि से एक रिकॉर्ड माना जा रहा है।