20.8 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि पहुंची जोधपुर, आज पति से जेल में हो सकती है मुलाकात

OP-EDसोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि पहुंची जोधपुर, आज पति से जेल में हो सकती है मुलाकात

जोधपुर। लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक पिछले 6 दिनों से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। इस बीच बुधवार देर रात उनकी पत्नी गीतांजलि वांगचुक और बच्चे जोधपुर पहुंचे। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आज (2 अक्टूबर) गांधी जयंती के दिन जेल में अपने पति से मिलने की कोशिश करेंगी। प्रशासन द्वारा मुलाकात की अनुमति दी जाएगी या नहीं, इस संबंध में कोई जानकारी या बयान अभी तक सामने नहीं आया है। जेल प्रशासन की ओर से भी इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

सोनम वांगचुक के समर्थन में शांतिपूर्ण धरने की तैयारी

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गांधी जयंती के अवसर पर
दोपहर 1:00 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण सभा, धरना और ज्ञापन आयोजित करने का आह्वान किया गया है। इस पोस्टर को एडवोकेट किशन मेघवाल के सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य सोनम वांगचुक के समर्थन में जनमत तैयार करना बताया जा रहा है। हालांकि यह धरना शांतिपूर्ण बताया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्टर वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।

जोधपुर जेल के बाहर तैनात पुलिसकर्मी.

कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती

आज का दिन दो बड़े आयोजनों – गांधी जयंती और विजयदशमी – के कारण पहले से ही संवेदनशील माना जा रहा था। ऐसे में सोनम वांगचुक को लेकर कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल को अतिरिक्त रूप से तैनात कर दिया गया है। इससे पहले, सुजानगढ़ के एक युवक द्वारा सेंट्रल जेल के बाहर नारेबाजी किए जाने के बाद से ही जेल परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अब प्रशासन जिला कलेक्टर कार्यालय, जेल और अन्य संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर रहा है।

 जेल में सोनम वांगचुक की सुरक्षा और निगरानी

सोनम वांगचुक को 26 सितंबर को लेह-लद्दाख से जोधपुर सेंट्रल जेल लाया गया था। उन्हें जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच अलग बैरक में रखा गया है। CCTV कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। ये कैमरे जेल मॉनिटरिंग सिस्टम से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम तक जुड़े हुए हैं। समय-समय पर उनका मेडिकल परीक्षण भी किया जा रहा है। जोधपुर सेंट्रल जेल में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है, जिसमें आरएसी, पुलिस बल और जेलकर्मी हर स्तर पर तैनात हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के बाद अब राजस्थान की बारी! कांग्रेस में बड़ा फेरबदल संभव? क्या फिर से कमान संभालेंगे सचिन पायलट

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles