21.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

Salary Hike in Diwali : सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! ₹50,000 बेसिक सैलरी? अक्टूबर में खाते में आएंगे ₹93,000, जानिए कैसे

OP-EDSalary Hike in Diwali : सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! ₹50,000 बेसिक सैलरी? अक्टूबर में खाते में आएंगे ₹93,000, जानिए कैसे

केंद्र सरकार ने इस बार दिवाली से 20 दिन पहले ही अपने कर्मचारियों को दोहरे तोहफे का ऐलान कर दिया है। पहले तो दिवाली बोनस की घोषणा हुई, और अब महंगाई भत्ता (DA) भी बढ़ा दिया गया है। माना जा रहा है कि डीए में हुई बढ़ोतरी का लाभ अक्टूबर की सैलरी में ही मिलेगा। इन दोनों फैसलों से कर्मचारियों की जेब इस बार दिवाली पर खासी भरेगी।

केंद्र के बाद यूपी सरकार का बोनस तोहफा

केंद्र सरकार की घोषणा के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी अपने राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में 7,000 रुपये तक देने की घोषणा की है। अब यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि डीए बढ़ोतरी का फैसला भी यूपी में जल्द लागू होगा, जिससे राज्य कर्मचारियों को भी 3% DA बढ़ोतरी का लाभ अक्टूबर की सैलरी में मिल सकता है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का सीधा असर अक्टूबर की सैलरी में देखने को मिलेगा। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है, तो 3% DA बढ़ने का मतलब है कि अब उन्हें हर महीने अतिरिक्त 1,500 रुपये मिलेंगे। इसका मतलब ये है कि अगर अब तक किसी कर्मचारी को बेसिक सैलरी के साथ अन्य भत्तों को मिलाकर 70,000 रुपये की इन-हैंड सैलरी मिलती थी, तो अब वही सैलरी बढ़कर ₹71,500 हो जाएगी।  यानी सीधे-सीधे ₹1,500 रुपये का फायदा हर महीने। यह बढ़ी हुई रकम अक्टूबर की सैलरी में ही जोड़ दी जाएगी।

DA Hike: Centre Likely To Hike Dearness Allowance To 45% For Over 1 Crore Employees

दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों को कितनी सैलरी मिलेगी?

कैबिनेट की हालिया बैठक में महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों की दिवाली की सैलरी में बड़ा इजाफा होने जा रहा है। अब तक कर्मचारियों को 55% DA मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर 58% कर दिया गया है। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹50,000 है, तो 58% DA = ₹29,000। HRA (मान लें यूपी के अनुसार) = ₹2,700 बेसिक सैलरी = ₹50,000 तो कुल सैलरी (बिना एरियर) = ₹50,000 + ₹29,000 + ₹2,700 = ₹81,700

 DA एरियर भी मिलेगा

महंगाई भत्ते की दर जुलाई से लागू मानी जा रही है। ऐसे में जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए कुल ₹4,500 का एरियर (₹1,500 × 3 महीने) भी अक्टूबर की सैलरी के साथ मिलेगा।  कुल सैलरी (सैलरी + एरियर) = ₹81,700 + ₹4,500 = ₹86,200

DA hike update: BIG news for Central government employees, 12% increase expected

बोनस + DA = जेब में ज्यादा पैसा

सरकारी कर्मचारियों की अक्टूबर की सैलरी में जहां DA बढ़ने से सीधा इजाफा हुआ है, वहीं अब बोनस मिलने से उनकी जेब और ज्यादा भारी हो जाएगी। यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹50,000 है, तो उन्हें:

  • महंगाई भत्ता (58%) = ₹29,000
  • HRA (उदाहरण अनुसार) = ₹2,700
  • DA एरियर (3 महीने का) = ₹4,500
  • दिवाली बोनस = ₹7,000

तो इस बार अक्टूबर में खाते में कुल पैसा होगा:  ₹50,000 (बेसिक) + ₹29,000 (DA) + ₹2,700 (HRA) + ₹4,500 (एरियर) + ₹7,000 (बोनस) = ₹93,200 लेकिन अगर बेसिक के साथ अन्य भत्ते पहले से सैलरी में जुड़ चुके हों और आप केवल DA एरियर व बोनस जोड़ें, तो  ₹85,200 (सैलरी + एरियर) + ₹7,000 (बोनस) = ₹92,700

यह भी पढ़ें: सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि पहुंची जोधपुर, आज पति से जेल में हो सकती है मुलाकात

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles