IMD Forecast : जयपुर। राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। डीडवाना-कुचामन में सबसे अधिक 131 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। तेज बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है।
आज 12 जिलों में बारिश की संभावना
7 अक्टूबर को प्रदेश के 12 जिलों में फिर से बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ और सीकर में येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में मेघगर्जन, तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
8 अक्टूबर से राहत के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 अक्टूबर से भारी बारिश में कमी आने की संभावना है। इसके बाद राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि आज भी शेखावाटी, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश जारी रह सकती है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है, जिससे रात के तापमान में ठंडक महसूस की जा सकती है।
जयपुर में बादलों के बाद धूप
राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह बारिश के बाद हल्की धूप खिली, जिससे मौसम सुहावना हो गया। हालांकि दोपहर बाद फिर से बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ऊपर बना वेल मार्क लो प्रेशर एरिया और निचले वायुमंडलीय स्तरों में ट्रफलाइन सक्रिय है, जिसके चलते मेघगर्जन और वर्षा की गतिविधियां जारी हैं।
खरीफ की फसल को भारी नुकसान
तेज और लगातार बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। खेतों में तैयार खड़ी खरीफ फसलें भीग गईं, जिससे फसल की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों प्रभावित हो सकते हैं। कई जिलों में धान, मूंगफली, उड़द और बाजरा की फसल को नुकसान पहुंचा है। किसान अब मुआवजे और सहायता की मांग कर रहे हैं।
पारा 12 डिग्री तक गिरा, गर्मी से राहत
बीते सोमवार को हुई झमाझम बारिश के कारण कई जिलों में पारा 12 डिग्री तक लुढ़क गया, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। जयपुर, नागौर, हनुमानगढ़ और सीकर में कुछ स्थानों पर चार इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई। मौसम में आई इस तेजी से बदलाव ने लोगों को अचानक बदलते मिजाज का अहसास करा दिया।