24 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

गोली मारने वाले को मिलेगा 1 करोड़ रुपये इनाम, सांसद राजकुमार रोत को जान से मारने की मिली धमकी

Newsगोली मारने वाले को मिलेगा 1 करोड़ रुपये इनाम, सांसद राजकुमार रोत को जान से मारने की मिली धमकी

Rajkumar Roat Death threat: बांसवाड़ा। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। एक व्यक्ति ने लाइव वीडियो के दौरान कमेंट कर उन्हें गोली मारने पर एक करोड़ रुपए का इनाम देने की बात लिखी, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है। इस मामले में सांसद ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और डीजीपी व आईजी को शिकायत देने की तैयारी कर ली है।

पत्रकार वार्ता के दौरान सामने आई धमकी

मामला बीते मंगलवार का है जब सांसद राजकुमार रोत ने उदयपुर में एक पत्रकार वार्ता की थी। इस दौरान उन्होंने जिले के नाई थाना पुलिस पर आरोप लगाए थे कि वह एक हत्या के मामले में आदिवासी समुदाय के लोगों को झूठा फंसा रही है और उनकी जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर किया जा रहा था, तभी चंद्रवीर सिंह नामक व्यक्ति ने कमेंट कर सांसद को गोली मारने की धमकी दी और ऐसा करने वाले को ₹1 करोड़ इनाम देने की बात कही।

धमकी में लगे गंभीर व्यक्तिगत आरोप

चंद्रवीर सिंह ने कमेंट में सांसद राजकुमार रोत पर ईसाई धर्म से संबंध रखने और “सर्व समाज का माहौल बिगाड़ने” जैसे गंभीर आरोप भी लगाए। यह कमेंट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।

राजकुमार रोत का 'हिंदू मंदिर' जाने पर क्यों हो रहा है विरोध? सांसद बोले-  माहौल खराब करने की कोशिश | Patrika News | हिन्दी न्यूज

सांसद ने जताई चिंता, कार्रवाई की मांग

धमकी के वायरल होने के बाद सांसद रोत ने कहा कि यह मामला सिर्फ उनकी जान को खतरा नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी हमला है। वे जल्द ही राज्य के डीजीपी और आईजी को पत्र लिखकर मामले की जांच और संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।

प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा बढ़ने की संभावना

मामले की गंभीरता को देखते हुए संभावना है कि सांसद की सुरक्षा में इजाफा किया जाए। वहीं पुलिस की साइबर टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles