24 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

टोंक में फिर गूंजा थप्पड़ कांड! अब पटवारी ने पटवारी को जड़ा तमाचा

OP-EDटोंक में फिर गूंजा थप्पड़ कांड! अब पटवारी ने पटवारी को जड़ा तमाचा

राजस्थान के टोंक जिले की देवली तहसील में एक बार फिर कर्मचारी विवाद ने सनसनी मचा दी है। मंगलवार, 7 अक्टूबर की शाम दो पटवारियों के बीच एक मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि एक पटवारी ने दूसरे पर थप्पड़ जड़ दिया। यह विवाद तहसीलदार के कमरे में हुआ, जिससे तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया।

धर्मपाल की अर्जी पर तहसीलदार ने लगाई रोक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मपाल खोरवाल नाम के पटवारी ने तहसीलदार के सामने शुद्धि पत्र की अर्जी लगाई थी, जिसे तहसीलदार ने स्वीकार करने से इंकार कर दिया। जब धर्मपाल ने अन्य मामलों का हवाला देकर अर्जी स्वीकार करने की मांग की, तो उसी समय दूसरी पटवारी किशन गर्ग नाराज हो गए और उन्होंने धर्मपाल को थप्पड़ मार दिया।

तहसीलदार के कमरे में हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि किशन गर्ग और धर्मपाल खोरवाल के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हुई। पटवार संघ के अध्यक्ष सुशील जैन ने बताया कि किशन ने धर्मपाल को दो थप्पड़ मारे क्योंकि धर्मपाल ने कहा था कि वह 1500 रुपये देने में सक्षम नहीं हैं, जबकि किशन ने यह राशि दी थी। इस घटना के बाद धर्मपाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पटवार संघ आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।

किशन गर्ग का पलटवार, कहा– मामला आपसी विवाद

दूसरी तरफ किशन गर्ग ने मारपीट से इनकार करते हुए इसे एक कर्मचारी आपसी विवाद बताया और कहा कि दूसरी तरफ से गलत जानकारी फैलाई जा रही है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

एक साल पहले भी तहसील में हुआ था विवाद

यह मामला टोंक जिले के देवली तहसील में पिछले साल हुए नरेश मीणा के थप्पड़ कांड की याद दिलाता है, जब 2024 के उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा ने एक एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था। अब एक बार फिर तहसील में इस तरह का विवाद सार्वजनिक हो गया है।

यह भी पढ़ें: देश सेवा की मिसाल बना झुंझुनूं का लाल; सुरेन्द्र मोगा को मिला वायु सेना मेडल; वीरांगना पत्नी ने ग्रहण किया सम्मान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles