28.2 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

दिवाली से पहले राजस्थान के खेत में मिला हथियारों से भरा ‘काला बैग’, पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को बुलाया, जांच जारी

Newsदिवाली से पहले राजस्थान के खेत में मिला हथियारों से भरा 'काला बैग', पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को बुलाया, जांच जारी

राजस्थान में दिवाली की रौनक शुरू होने से ठीक पहले, दूदू उपखंड क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। नरैना-श्रीरामपुरा मार्ग पर स्थित एक खेत में हथियारों से भरा काला बैग बरामद हुआ। सबसे पहले ग्रामीणों ने बैग देखा और समझदारी दिखाते हुए तुरंत इसकी सूचना नरैना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बैग से 2 पिस्टल, 4 मैगजीन और 21 जिंदा कारतूस बरामद किए।

हथियारों के मामले में पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी। दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा और सांभर सीओ अनुपम मिश्रा मौके पर पहुंचे। एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम और डॉग स्क्वायड भी बुलाए गए। इन टीमों ने खेत और आसपास के इलाके का गहन निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। एफएसएल टीम ने हथियारों का भी मुआयना किया। नरैना थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब इस अवैध जखीरे के पीछे के अपराधिक मंसूबों की तह तक पहुँचने में जुटी है।

दिवाली से पहले राजस्थान के खेत में मिला हथियारों से भरा 'काला बैग', पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को बुलाया, जांच जारी

पुलिस की जांच तीन मुख्य दिशाओं में

पुलिस की जांच मुख्य रूप से तीन दिशाें पर केंद्रित है। पहला, ये हथियार किसने और किस उद्देश्य से छिपाए थे, और क्या ये किसी बड़ी वारदात की तैयारी का हिस्सा थे। दूसरा, क्या इन हथियारों का संबंध क्षेत्र के किसी कुख्यात गिरोह या किसी अंतरराज्यीय आपराधिक गतिविधि से है। तीसरा, पुलिस ने आसपास के खेतों और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles