24.3 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के बेटे हनुमंत मीणा का निधन, SMS अस्पताल में चल रहा था इलाज

Newsकांग्रेस सांसद हरीश मीणा के बेटे हनुमंत मीणा का निधन, SMS अस्पताल में चल रहा था इलाज

जयपुर। राजस्थान के टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद और पूर्व डीजीपी हरीश चंद्र मीणा के परिवार से एक दुखद समाचार सामने आया है। उनके बेटे हनुमंत मीणा का अचानक निधन हो गया है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, हनुमंत मीणा को हृदयाघात (हार्ट अटैक) हुआ था, जिसके बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी हालत गंभीर बनी रही और अंततः उन्होंने अंतिम सांस ली।

हनुमंत मीणा की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच थी। वह राजनीति से दूर रहते हुए व्यवसाय में सक्रिय थे। उनके असमय निधन से परिवार सहित पूरे राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

कांग्रेस में शोक की लहर

कांग्रेस पार्टी से जुड़े कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हनुमंत मीणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे किया जाएगा। इस दुखद घटना के बाद हरीश मीणा के आवास पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का तांता लग गया है।

हरीश मीणा का राजनीतिक और प्रशासनिक सफर

गौरतलब है कि हरीश मीणा 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने प्रशासनिक सेवा से राजनीति में कदम रखते हुए 2014 में बीजेपी से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे। इसके बाद 2018 में कांग्रेस में शामिल हो गए और 2024 में टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से सांसद चुने गए। हनुमंत मीणा के निधन से मीणा समुदाय सहित प्रदेश भर में शोक की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान से बिहार चुनाव में कमान संभालेंगे BJP के 17 धुरंधर नेता, देखें पूरी लिस्ट

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles