24.4 C
Jaipur
Saturday, October 11, 2025

एक ही दिन में चांदी 8,500 रुपये उछली, कीमत 1.71 लाख पार; निवेशकों में उत्साह

Newsएक ही दिन में चांदी 8,500 रुपये उछली, कीमत 1.71 लाख पार; निवेशकों में उत्साह

चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार (10 अक्टूबर) को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 8,500 रुपये उछलकर 1,71,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। गुरुवार को चांदी 1.63 लाख रुपये थी। यानी सिर्फ तीन दिनों में चांदी 17,500 रुपये तक महंगी हो गई है।

सोने की कीमतों में गिरावट

इस बीच सोने के दाम में कमी दर्ज की गई है। 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 600 रुपये सस्ता होकर 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना घटकर 1,25,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। यह कीमतें रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गई हैं।

वैश्विक बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। सोना 16.61 अमेरिकी डॉलर बढ़कर 3,992.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी 1.52 प्रतिशत बढ़कर 50.01 डॉलर प्रति औंस हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी पहली बार 51 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर चुकी है।

Silver Rate: एक ही दिन में 8500 रुपए महंगी हुई चांदी, कीमतें 1.71 लाख रुपए के पार

फेड के संकेत से बाजार में तेजी

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका के फेडरल रिजर्व से नरम मौद्रिक नीति का संकेत मिलने के बाद कीमती धातुओं में तेजी आई है। Motilal Oswal Financial Services के कीमती धातु अनुसंधान विश्लेषक मानव मोदी ने बताया कि चांदी में मजबूती का रुख जारी है। एक ओर इसकी मांग बढ़ रही है, तो दूसरी ओर आपूर्ति में कमी बनी हुई है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक जोखिम भावना अभी स्थिर नहीं हुई है। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती, अमेरिका में राजकोषीय अनिश्चितता और लगातार आपूर्ति की कमी निकट अवधि में चांदी की कीमतों में तेजी बनाए रख सकती है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles