28.6 C
Jaipur
Saturday, October 11, 2025

अभिषेक गुप्ता केस में फरार चल रही पूजा शकुन पांडे राजस्थान से गिरफ्तार; अब खुलेंगे कई राज

Newsअभिषेक गुप्ता केस में फरार चल रही पूजा शकुन पांडे राजस्थान से गिरफ्तार; अब खुलेंगे कई राज

अलीगढ़। अभिषेक गुप्ता केस में लंबे समय से फरार चल रही और 50 हजार रुपये की इनामी घोषित पूजा शकुन पांडे को अलीगढ़ पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश में थी और आखिरकार उसकी लोकेशन ट्रेस कर कार्रवाई की गई।

जूना अखाड़े की पूर्व महामंडलेश्वर और स्वयं को डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती बताने वाली पूजा शकुन पांडे पर आरोप है कि उसने निजी संबंधों और आर्थिक विवाद के चलते यह पूरी साजिश रची। अलीगढ़ में 26 सितंबर की रात हुई इस घटना में अभिषेक गुप्ता को निशाना बनाया गया था।

पति और एक शूटर पहले ही पुलिस की गिरफ्त में

इस मामले में पूजा शकुन पांडे का पति अशोक पांडे और घटना को अंजाम देने वाले दो शूटरों में से एक फजल पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच में सामने आया कि अभिषेक और पूजा के बीच करीबी संबंध थे, लेकिन बाद में जब अभिषेक ने दूरी बनानी शुरू की, तो विवाद गहराता चला गया।

pooja shakun pandey 3

टीवीएस शोरूम में हिस्सेदारी की मांग को लेकर बढ़ा तनाव

बताया जा रहा है कि पूजा लगातार अभिषेक पर दबाव बना रही थी कि वह उसके साथ रिश्ते बनाए रखे और अपने टीवीएस शोरूम में उसे साझेदार बनाए। जब अभिषेक ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया और बात करना बंद कर दिया, तो पूजा ने यह कदम उठाया।

भरोसे का रिश्ता बना अनबन की वजह

जानकारी के अनुसार, पूजा और अभिषेक के परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते थे। यहां तक कि अभिषेक के पिता पूजा को अपनी बहन मानते थे और हर रक्षाबंधन पर उनसे राखी भी बंधवाते थे। अभिषेक को पढ़ाई के लिए भी पूजा के पिता के साथ भेजा गया था। लेकिन समय के साथ दोनों की नजदीकियां बढ़ीं, जिससे परिवार में तनाव पैदा हुआ और रिश्तों में दरार आ गई।

पूजा की गिरफ्तारी से खुल सकते हैं कई राज

पुलिस को उम्मीद है कि पूजा शकुन पांडे की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले से जुड़ी कई और अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। फिलहाल उसे अलीगढ़ लाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस अब इस मामले की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।

यह भी पढ़ें: ‘विधायक अयोग्य, उम्मीदवार भ्रष्ट और थप्पड़बाज दावेदार’, अंता उपचुनाव में जनता को क्या मिलेगा?

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles