28.6 C
Jaipur
Saturday, October 11, 2025

IRCTC का नया सिस्टम: यात्री अब कंफर्म ट्रेन टिकट की ट्रैवल डेट बदल सकेंगे आसानी से

NewsIRCTC का नया सिस्टम: यात्री अब कंफर्म ट्रेन टिकट की ट्रैवल डेट बदल सकेंगे आसानी से

अगर आपने किसी निश्चित तारीख के लिए ट्रेन टिकट बुक किया है और बाद में किसी कारणवश उस दिन यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, तो आपका विकल्प केवल टिकट कैंसिलेशन ही बचता है। टिकट कैंसिल करने के बाद आप अपनी नई यात्रा तिथि के लिए नया टिकट बुक कर सकते हैं।

अब IRCTC ने एक नया नियम लागू किया है। इसके तहत आप अपनी टिकट को कैंसिल करने के बजाय यात्रा की तारीख बदलने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए मूल टिकट को रद्द करना होगा और इच्छित नई तारीख पर नया टिकट बुक करना होगा।

ट्रेन टिकट रद्द और रिफंड नियम

IRCTC से बुक किए गए ई-टिकट को ऑनलाइन रद्द किया जा सकता है और रिफंड राशि आईआरसीटीसी के नियमों के अनुसार लौटाई जाएगी। ध्यान दें कि कटौती की गई राशि टिकट की स्थिति (स्टेट्स) के आधार पर निर्धारित होगी।

अगर कंफर्म टिकट ट्रेन के प्रस्थान से 48 घंटे से अधिक पहले ऑनलाइन रद्द किया जाता है, तो प्रति यात्री शुल्क इस प्रकार है: एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपये + जीएसटी और एसी चेयर कार के लिए 180 रुपये + जीएसटी।

कंफर्म टिकट रद्दीकरण शुल्क और नियम

अगर कंफर्म टिकट ट्रेन के प्रस्थान समय से 48 घंटे से 12 घंटे पहले तक रद्द किया जाता है, तो रद्दीकरण शुल्क किराए का 25 प्रतिशत (मिनिमम कैंसिलेशन फीस के अधीन) होगा। यदि टिकट प्रस्थान समय से 12 घंटे के भीतर और 4 घंटे पहले तक रद्द किया जाता है, तो शुल्क किराए का 50 प्रतिशत (सभी एसी श्रेणियों के लिए लागू जीएसटी सहित) होगा। अगर टिकट ऑनलाइन रद्द नहीं किया जाता या ट्रेन के प्रस्थान से 4 घंटे पहले तक टीडीआर दाखिल नहीं किया जाता, तो किराया वापस नहीं किया जाएगा। यह नियम IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार लागू हैं।

जाने बिना अतिरिक्त शुल्क टिकट बदलने की सुविधा

कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय रेलवे जनवरी 2026 से एक नई नीति लागू कर सकता है। इसके तहत यात्री नई तारीख पर सीट उपलब्धता के आधार पर ऑनलाइन कंफर्म टिकट की तारीख बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बदल सकेंगे।

कंफर्म टिकट की तारीख बदलने का तरीका

मान लीजिए आपके पास 10 अक्टूबर को रवाना होने वाली ट्रेन XYZ में दिल्ली से मुंबई के लिए कंफर्म टिकट है। लेकिन अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण आपको अपनी यात्रा की तारीख 12 अक्टूबर तक बदलनी है।

नई टिकट बदलने की प्रक्रिया

  1. रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें और अपने टिकट की तारीख बदलने का अनुरोध करें।

  2. सिस्टम 12 अक्टूबर को रवाना होने वाली ट्रेन XYZ में सीट की उपलब्धता जांचेगा।

  3. यदि सीटें उपलब्ध हैं, तो आपका टिकट नई तारीख पर अपडेट हो जाएगा; अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है या नहीं भी।

  4. अगर सीटें उपलब्ध नहीं हैं, तो आपको वैकल्पिक ट्रेनें या नई तारीखें सुझाई जाएंगी।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles