28.6 C
Jaipur
Saturday, October 11, 2025

फेसबुक लाइव पर सांसद रोत को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Newsफेसबुक लाइव पर सांसद रोत को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा। डूंगरपुर-बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजकुमार रोत को फेसबुक लाइव पोस्ट पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 65 वर्षीय चंद्रवीर सिंह परिहार को उदयपुर और बांसवाड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है।

लाइव पोस्ट पर गाली-गलौज और धमकी

7 अक्टूबर को सांसद राजकुमार रोत उदयपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे, जो फेसबुक पर लाइव भी हो रही थी। इसी दौरान, धूलजी का गाड़ा, थाना लोहारिया निवासी चंद्रवीर सिंह परिहार ने लाइव पोस्ट पर गाली-गलौज करते हुए गोली मारने और एक करोड़ रुपए इनाम देने जैसी धमकी भरी टिप्पणी की।

Rajathan Politics: बांसवाड़ा लोकसभा सीट से जीते राजकुमार रोत के दो हमनाम  'राजकुमारों' ने बटोर लिए 1 लाख से ज्यादा वोट | Rajkumar Rot's two namesakes  rajkumar who won from ...

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही आईजी उदयपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव के निर्देश पर उदयपुर और बांसवाड़ा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू की। साइबर थाना उदयपुर में मामला दर्ज कर, डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जांच शुरू हुई। तकनीकी निगरानी और साइबर सेल की मदद से आरोपी को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया गया।

शराब के नशे में की गलती स्वीकार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब के नशे में था और उसने गाली-गलौज और धमकी वाली पोस्ट की थी। बाद में गलती का एहसास होने पर उसने पोस्ट को डिलीट कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि कहीं इसके पीछे कोई और व्यक्ति या राजनीतिक उद्देश्य तो नहीं है।

यह भी पढ़ें: ‘विधायक अयोग्य, उम्मीदवार भ्रष्ट और थप्पड़बाज दावेदार’, अंता उपचुनाव में जनता को क्या मिलेगा?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles