24.6 C
Jaipur
Tuesday, November 4, 2025

Rajasthan weather: हो जाएं तैयार, इस बार पड़ेगी हाड़कंपाने वाली सर्दी; IMD ने बताया राजस्थान में कब शुरू होगी शीतलहर

NewsRajasthan weather: हो जाएं तैयार, इस बार पड़ेगी हाड़कंपाने वाली सर्दी; IMD ने बताया राजस्थान में कब शुरू होगी शीतलहर

Rajasthan weather Update: राजस्थान में पिछले कुछ हफ्तों से जारी बारिश के दौर के बाद अब मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं उत्तर-पूर्वी जिलों में रात के समय हल्की सर्द हवाएं चलने लगी हैं। इससे सुबह-शाम लोगों को ठंडक का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले हफ्तों में शीतलहर और मावठ का असर भी समय से पहले देखने को मिल सकता है।

पारा गिरा, बढ़ी ठिठुरन

  • कोटा: 3.8 डिग्री गिरावट

  • सीकर: 3 डिग्री

  • जोधपुर: 3.3 डिग्री

  • पिलानी: 2.8 डिग्री

  • चूरू: 2.2 डिग्री

इन जिलों में उत्तरी हवाओं के असर से सर्दी का असर बढ़ गया है। खासकर सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, हनुमानगढ़ और चूरू में सुबह और शाम हल्की सर्द हवाएं चल रही हैं।

दिल्ली-यूपी को कोहरे और ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, कई राज्यों में बारिश  की संभावना; मौसम विभाग का नया अपडेट - imd weather update Possibility of  rain in many states ...

दिन में शुष्क मौसम, रात में ठंडक

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में राज्य में दिन के समय मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन रात के समय पारा तेजी से गिर रहा है। उत्तरी हवाओं के कारण तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री तक नीचे चला गया है, जिससे हल्की सर्दी अब साफ महसूस होने लगी है। राज्य के रेगिस्तानी इलाकों में भी तापमान गिरकर 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया है, जो इस समय के लिए असामान्य माना जा रहा है।

जिलावार न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस):

  • अजमेर: 21.6

  • भीलवाड़ा: 17

  • अलवर: 18

  • जयपुर: 19.7

  • सीकर: 16.7

  • कोटा: 20.2

  • चित्तौड़गढ़: 17.8

  • करौली: 19.1

  • दौसा: 17.8

  • प्रतापगढ़: 17.1

  • झुंझुनूं: 17.1

  • बाड़मेर: 22.3

  • जैसलमेर: 21

  • जोधपुर: 18.6

  • बीकानेर: 21.8

  • चूरू: 18

  • श्रीगंगानगर: 19.6

  • नागौर: 16.9

  • जालोर: 17.2

नवंबर-दिसंबर में मावठ और कड़ाके की ठंड की चेतावनी

मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल नवंबर और दिसंबर में मावठ (ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश) का असर जल्दी देखने को मिल सकता है। इससे कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है। विशेषकर उत्तर और पूर्वी राजस्थान में इसका प्रभाव ज्यादा रहने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें: ‘अबकी बार पायलट सरकार’? गहलोत गढ़ में उठे सवाल, फिर आमने-सामने हुए दोनों गुट; जानें पूरा मामला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles