21.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे युवक की दर्दनाक मौत; बाइक के उड़े परखच्चे; 2 घायल

Newsखाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे युवक की दर्दनाक मौत; बाइक के उड़े परखच्चे; 2 घायल

Khatushyamji: सीकर जिले के रींगस-खाटूश्यामजी मार्ग पर आज एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बाइक और सवारी गाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज रींगस उप जिला अस्पताल में जारी है। वहीं मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है।

जयपुर लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार तीनों युवक खाटूश्यामजी के दर्शन कर जयपुर लौट रहे थे। तभी रींगस थाना क्षेत्र के खाटू रोड पर तेज रफ्तार सवारी गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

राज सेन की मौके पर ही मौत

हादसे में मुरलीपुरा (जयपुर) निवासी राज सेन की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राज बाइक के पीछे बैठा हुआ था और टक्कर लगते ही वह सीधे सवारी गाड़ी के बोनट पर आकर गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

तीन अन्य युवक घायल, अस्पताल में इलाज जारी

बाइक सवार अन्य दो युवक विजेंद्र और साहिल सिंह को चोटें आईं हैं, जबकि बाइक चला रहे तीसरे युवक को मामूली चोटें लगी हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। राज सेन के शव का पोस्टमार्टम परिजनों के पहुंचने के बाद कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सरकारी सेवाओं से जुड़े इन कर्मचारियों की सैलेरी महज 6 हजार रुपए! आखिर राजस्थान में यह इतनी बड़ी समस्या क्यों?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles