12.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

राजस्थान में IAS का फर्जी ड्रामा! बिल्डर से सवा 5 करोड़ की ठगी; पत्नी के नाम हुआ बड़ा झोल

Newsराजस्थान में IAS का फर्जी ड्रामा! बिल्डर से सवा 5 करोड़ की ठगी; पत्नी के नाम हुआ बड़ा झोल

Jaipur Crime News: जयपुर में एक शातिर ठग ने खुद को पूर्व आईएएस अफसर बताकर करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। इस व्यक्ति ने अपना नाम नितिन गोधा बताया और जयपुर के एक बड़े बिल्डर को ठगने का खेल रचा। उसने दावा किया कि वह आईएएस में चयनित होकर कुछ साल नौकरी करने के बाद छोड़ चुका है और अब विदेश में एक बड़ा बिजनेसमैन है। साथ ही तंजानिया में अपनी एक कंपनी का सीईओ होने का झूठा परिचय देकर जयपुर में प्रॉपर्टी खरीदने की इच्छा जताई।

करोड़ों की प्रॉपर्टी करवाई पत्नी के नाम

जयपुर के मालवीय नगर थाने में मनीष केजरीवाल, जो कि आईकेरस बिल्डर्स एंड डवलपर्स के मालिक हैं, ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई। मनीष ने बताया कि नितिन गोधा ने बुकिंग के नाम पर कुछ राशि देकर करीब सवा 5 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की पॉवर ऑफ अटॉर्नी अपनी पत्नी के नाम करवा ली। बाद में इस प्रॉपर्टी को बैंक में गिरवी रखवा कर करोड़ों रुपए का लोन भी लिया, लेकिन न तो लोन की किश्तें चुका रहा है और न ही प्रॉपर्टी का बाकी भुगतान कर रहा है।

किस शहर में सबसे ज्‍यादा है प्रॉपर्टी रेट

कई प्रॉपर्टी पर लगाया चपत

नितिन गोधा ने अजमेर रोड स्थित भोज्यावास गांव के पास आईकेरस देव विहान विलाज में 436 गज का विला तैयार करवाया था, जिसकी डील करीब 6.36 करोड़ रुपए की थी। इसके अलावा, शिवाड़ एरिया में बने आईकेरस ट्रिलियन में फ्लैट भी 2.69 करोड़ रुपए में लिया, जिसे भी बैंक में गिरवी रखवाकर कुल 1.39 करोड़ रुपए की चपत लगाई। बिल्डर फर्म को बुकिंग राशि के अलावा बाकी रकम नहीं मिली।

पुलिस जांच में जुटी

मालवीय नगर पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles