22.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

गृह मंत्री आ रहे हैं, दिवाली से पहले पर्ची बदल जाएगी, डोटासरा बोले- भाजपा में निगलने-निगलाए जाने का खेल…

OP-EDगृह मंत्री आ रहे हैं, दिवाली से पहले पर्ची बदल जाएगी, डोटासरा बोले- भाजपा में निगलने-निगलाए जाने का खेल...

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को सूचना का अधिकार (RTI) कानून के 20 साल पूरे होने के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र की भाजपा सरकार पर RTI कानून को कमजोर करने का आरोप लगाया।

RTI कानून को कमजोर कर रही है भाजपा सरकार: डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि 12 नवंबर 2005 को यूपीए सरकार ने RTI कानून लागू किया था, जिससे आम नागरिक को सूचना मांगने और सरकार से जवाबदेही सुनिश्चित करने का अधिकार मिला। लेकिन 2014 में एनडीए सरकार के आने के बाद से इस कानून की आत्मा को लगातार कमजोर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “RTI ही नहीं, यूपीए शासन के दौरान मनरेगा, शिक्षा का अधिकार, भूमि अधिग्रहण कानून और खाद्य सुरक्षा जैसे कई कानून बने जिन्होंने आम आदमी को ताकत दी। लेकिन आज स्थिति यह है कि सरकार जवाब देने से बच रही है।”

गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

टीकाराम जूली का सतीश पूनिया पर तंज

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीकाराम जूली ने भाजपा नेता सतीश पूनिया के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को लेकर चुटकी लेते हुए कहा, “मैं वहां विपक्ष के नेता के तौर पर गया था, लेकिन मंच पर तो आधे लोग मेरे समर्थन में नजर आए। वहां तो जैसे सांप-सीढ़ी का खेल चल रहा था। यह तो निजी कार्यक्रम था, वरना आपको बहुत कुछ सुनने को मिल जाता।”

अमित शाह के दौरे पर सियासी तंज

गृह मंत्री अमित शाह के संभावित राजस्थान दौरे पर डोटासरा ने कटाक्ष करते हुए कहा, “हम तो पहले से कह रहे थे कि दिवाली से पहले पर्ची बदल जाएगी। अब गृह मंत्री जी आ रहे हैं, तो हो सकता है कि भाजपा में बड़ा बदलाव हो जाए।” उन्होंने भाजपा के भीतर चल रहे सियासी घमासान पर भी इशारों में तंज कसा, “वहां तो चल रहा है कि ये उसको निगल गया और वो उसे निगल गया। भाजपा में तो एक अलग ही खेल चल रहा है।”

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles