24.6 C
Jaipur
Tuesday, November 4, 2025

Rajasthan: BJP उपचुनाव में टिकट के नाम पर बड़े नेता से ऑनलाइन ठगी, दिल्ली से कॉल आया

NewsRajasthan: BJP उपचुनाव में टिकट के नाम पर बड़े नेता से ऑनलाइन ठगी, दिल्ली से कॉल आया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अमित शाह का यह दौरा राजस्थान की विकास यात्रा को तेज करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यक्रम पारदर्शिता और कुशलता के साथ संपन्न हों। जयपुर में इस दौरे से न केवल कानून के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास में भी नई ऊर्जा का संचार होगा। प्रदर्शनी के सफल आयोजन से राजस्थान न केवल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा, बल्कि नागरिकों का न्याय व्यवस्था पर विश्वास भी मजबूत होगा।

सूत्रों के अनुसार, बारां पंचायत समिति प्रधान मोरपाल सुमन के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि वह दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय से बोल रहा है। उसने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में अन्ता सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर उनका टिकट फाइनल हो गया है और दस्तावेज तैयार करने के लिए 38 हजार रुपए जमा करने होंगे। इसके बाद मोरपाल सुमन ने अपने बड़े पुत्र दीनू उर्फ पदम सुमन के माध्यम से यह राशि ऑनलाइन भेज दी।

इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने बताया कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में साइबर ठगी होने का पता चला है। प्रधान मोरपाल सुमन ने कहा कि उनका मोबाइल उनके पुत्र चला रहा था और उसी ने राशि ऑनलाइन भेज दी थी। बाद में ठग का बैंक खाता होल्ड कराने की प्रक्रिया शुरू हुई, जिससे भेजी गई राशि का आधा हिस्सा होल्ड हो गया।

Rajasthan: उप चुनाव में BJP से टिकट के नाम पर राजस्थान के इस बड़े नेता से ठगी, दिल्ली से आया था फोन | Patrika News | हिन्दी न्यूज

जिलाध्यक्ष ने दिए थे 5-6 नाम

भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने बताया कि रविवार सुबह उन्हें दिल्ली से एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने संभावित प्रत्याशियों के फोन नंबर मांगें। इस पर जिलाध्यक्ष ने 5-6 संभावित इच्छुक लोगों के मोबाइल नंबर दिए। कुछ देर बाद प्रधान मोरपाल सुमन का फोन आया और उन्होंने बताया कि उन्होंने दिल्ली भाजपा कार्यालय से कॉल करने वाले व्यक्ति को पैसे ऑनलाइन भेज दिए हैं।

ये भी पढ़ें:- गृह मंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा! नई कानून और विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles