BAP MP Rajkumar Roat: बांसवाड़ा-डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत ने उनके खिलाफ गंभीर षड़यंत्र रचे जाने की आशंका जताई है। यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब उदयपुर और बांसवाड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी चंद्रवीर सिंह परिहार को गिरफ्तार किया गया। मामला सांसद को फेसबुक लाइव के माध्यम से दी गई जान से मारने की धमकी से जुड़ा है।
फेसबुक लाइव में दी थी धमकी
पूरा घटनाक्रम 7 अक्टूबर का है, जब सांसद उदयपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। यह प्रेस वार्ता फेसबुक पर लाइव चल रही थी। उसी दौरान लोहारिया (बांसवाड़ा) निवासी 65 वर्षीय चंद्रवीर सिंह परिहार ने लाइव कमेंट में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गोली मारने और एक करोड़ रुपए इनाम देने की धमकी दे डाली।
राजकुमार रोत ने जताई गहरी साजिश की आशंका
गिरफ्तारी के बाद सांसद राजकुमार रोत ने बयान जारी कर कहा, “मुझे पूर्णतः संदेह है कि इस प्रकरण में केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि अन्य लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है।” उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच हो और सभी संलिप्त लोगों की पहचान की जाए। सांसद ने कहा कि “मेरे खिलाफ एक गहरा षड़यंत्र रचा जा रहा है, जिसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए।”
सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
सासंद रोत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है और ट्वीट करते हुए लिखा है कि हाल ही उदयपुर में आयोजित लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चंद्रवीर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक लाइव में आकर मुझे अभद्र भाषा में गालियां देने एवं मेरी हत्या करवाने के लिए एक करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की थी, जिसमें संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। फिर भी, मुझे पूर्णतः संदेह है कि इस प्रकरण में केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि अन्य लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है। मेरी प्रशासन से मांग है कि इसमें शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान कर इसके पीछे की वजह और षड्यंत्र का पूरा पता लगाया जाए। साथ ही, मैं सभी शुभचिंतकों एवं समर्थकों से अपील करता हूं कि वे धैर्य बनाए रखें।
हाल ही उदयपुर में आयोजित लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चंद्रवीर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक लाइव में आकर मुझे अभद्र भाषा में गालियां देने एवं मेरी हत्या करवाने के लिए एक करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की थी, जिसमें संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।
फिर भी, मुझे पूर्णतः संदेह… pic.twitter.com/JNfpM4RM1L
— Rajkumar Roat (@roat_mla) October 12, 2025
समर्थकों से की धैर्य रखने की अपील
राजकुमार रोत ने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से शांति बनाए रखने और कानून पर भरोसा रखने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि वे लोकतंत्र और कानून में विश्वास रखते हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रशासन जल्द सभी तथ्य उजागर करेगा।
यह भी पढ़ें: मंच से दूरी बना गए नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह, CM भजनलाल के कार्यक्रम में आमजन के बीच बैठे रहे; नाराजगी या तबीयत?


