22.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

Diwali Bonus: दीपावली पर राजस्थान सरकार का तोहफा, 6 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस; खाते में आएगी इतनी राशि

OP-EDDiwali Bonus: दीपावली पर राजस्थान सरकार का तोहफा, 6 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस; खाते में आएगी इतनी राशि

Diwali Bonus For Government Employee: जयपुर। दीपावली से पहले राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य के करीब 6 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बोनस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पे लेवल L-12 या ग्रेड पे 4800 तक के सभी पात्र कर्मचारियों को अधिकतम 7000 रुपये का एडहॉक बोनस मिलेगा। इसमें से 75 प्रतिशत राशि नकद दी जाएगी, जबकि 25 प्रतिशत कर्मचारी के जीपीएफ खाते में जमा होगी।

Diya Kumari Interview: 'सीतारमण को देखकर हैंडक्राफ्टेड साड़ी पहनी',  राजस्थान में बजट भाषण के बाद बोलीं दिया कुमारी | Exclusive: FM Diya Kumari  First Interview after presenting ...

500 करोड़ रुपये का वित्तीय भार

इस निर्णय से राज्य सरकार पर लगभग 500 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा। बोनस का लाभ पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी मिलेगा। सरकार का उद्देश्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले आर्थिक राहत देना है।

महंगाई भत्ता भी बढ़ा

हाल ही में राज्य सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 3 प्रतिशत बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया है। इस बढ़ोतरी से 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। इससे सरकार पर 1230 करोड़ रुपये का वार्षिक भार आएगा।

 किसे मिलेगा बोनस का लाभ?

  • वे सभी राज्य कर्मचारी जिनका वेतनमान पे लेवल L-12 या ग्रेड पे ₹4800 या उससे कम है।
  • पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारी भी इस लाभ के दायरे में आएंगे।
  • प्रत्येक पात्र कर्मचारी को अधिकतम ₹6774 का बोनस मिलेगा।
  • बोनस का भुगतान 75% नकद और 25% जीपीएफ खाते में किया जाएगा।
  • इससे सरकार पर कुल ₹500 करोड़ का वित्तीय भार पड़ेगा।

DA में 3% की बढ़ोतरी का फायदा

  • 1 जुलाई 2025 से महंगाई भत्ता (DA) 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया गया है।
  • इससे 8 लाख कर्मचारी और 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ होगा।
  • सरकार पर इससे ₹1230 करोड़ सालाना का अतिरिक्त बोझ आएगा।

बढ़े हुए भत्ते का भुगतान कैसे होगा?

  • अक्टूबर 2025 का वेतन नवंबर में बढ़े हुए DA के साथ मिलेगा।
  • जुलाई से सितंबर 2025 तक के तीन महीने का DA कर्मचारी के GPF खाते में जमा होगा।
  • पेंशनर्स को 1 जुलाई 2025 से DR का नकद भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जयपुर समेत राजस्थान के बड़े शहरों का बढ़ेगा दायरा, लेकिन बिल्डर लॉबी की गोद में बैठकर प्राधिकरण का विस्तार मंजूर नहीं!

 

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles