21.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को राहत, जयपुर से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना

Newsफेस्टिवल सीजन में यात्रियों को राहत, जयपुर से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना

त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा से खातीपुरा (जयपुर) के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व पर अतिरिक्त दबाव कम करने के लिए इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन बैंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सुबेदारगंज, गोविन्दपुरी, इटावा, फतेहाबाद, शमशाबाद टाउन, आगराकैंट, भरतपुर, बांदीकुई और दौसा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में कुल 22 कोच रहेंगे, जिनमें 4 थर्ड एसी, 10 सेकंड एसी, 6 जनरल और 2 गार्ड डिब्बे शामिल होंगे।

त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों को मिलेगी राहत, इस जोन में चलेंगी 52 फेस्टिवल  स्पेशल ट्रेनें | Johar LIVE

यह है ट्रेन का शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) पूजा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से शुरू की गई है। यह ट्रेन 19 अक्टूबर, 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को भी चलेगी। हावड़ा से रात 11 बजे रवाना होकर ट्रेन मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 03008 खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14, 21, 28 अक्टूबर और 4 नवंबर को खातीपुरा से सुबह 7:35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बुधवार को शाम करीब 4:50 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles